सिवान जंक्शन स्थित साइकिल व बाइक स्टैंड बंद, राम भरोसे खड़े होंगे वाहन

0
siwan jn picture

परवेज़ अख्तर/सिवान : कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रेलवे ने जंक्शन के बाहर सर्कुलेटिग एरिया स्थित साइकिल व बाइक स्टैंड बंद होने से जंक्शन पर बाइक से आने वाले यात्रियों की परेशानी बढ़ गई है। यात्रियों को यह चिता सता रही है कि उनकी बाइक व साइकिल कहीं चोरी ना हो जाए। पहले सुरक्षा ²ष्टिकोण से लोग अपनी बाइक व साइकिल को स्टैंड में खड़ा करते थे। वहीं यात्री यह भी सोच कर परेशान हैं कि पहले वे अपनी बाइक को लगाकर छपरा, हाजीपुर, पटना आसानी से चले जा रहे थे। लेकिन अब उन्हें लावारिस स्थिति में ही बाइक को सर्कुलेटिग एरिया में छोड़नी होगी। हालांकि विभाग ने पूर्व में खड़ी बाइकों को स्टैंड से निकालने की अनुमति दी है। इधर स्टैंड बंद होने से जहां रेलवे को आर्थिक नुकसान होगा वहीं यात्रियों में अपनी वाहनों के चोरी होने का डर बना रहेगा।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जानकारी अनुसार बाइक स्टैंड से रेलवे को प्रतिदिन दस हजार पर राजस्व प्राप्त होता है। इस बारे में डीसीआई गणेश यादव ने बताया कि लॉकडाउन के समय से ही साइकिल एवं बाइक स्टैंड बंद है। बस पुरानी गाड़ियों को निकालने की अनुमति थी लेकिन कुछ दिन पूर्व शिकायत मिली थी कि नई गाड़ी भी रखी जा रही हैं इसलिए गेट को बंद कर सील कर दिया गया है। नई गाइडलाइन मिलने के बाद स्टैंड को चालू कर दिया जाएगा। लॉकडाउन के बाद 70 पुरानी बाइक स्टैंड में खड़ी थीं, इसमें 15 बाइक वर्तमान में खड़ी हैं।