मिली बड़ी राहत :- सिवान से 21 सितंबर से प्रतिदिन चलेगी लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन

0
lichvi express

भटनी से भाटपाररानी, मैरवा के रास्ते सीवान से सुबह 11:25 में पहुंचेगी और फिर छपरा, के रास्ते सीतामढ़ी के लिए प्रस्थान करेगी

परवेज़ अख्तर/सीवान :- 21 सितंबर से सीतामढ़़ी-आनंद बिहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी प्रतिदिन अगले आदेश तक चलेगी. शुक्रवार को यह विशेष गाड़ी सीतामढ़़ी से आनंद बिहार टर्मिनस के लिए उद्घाटन के बाद विशेष गाड़ी के रूप में चलाई गई. शुक्रवार को यह गाड़ी को 05509 सीतामढ़ी-आनन्द बिहार टर्मिनस के रूप में चलाई गई. जो सीतामढ़ी से 11 बजे सुबह प्रस्थान कर सभी छोटे बड़े स्टेशनों पर रुकते हुए अपने समय से सीवान जंक्शन पर शाम 5.35 में पहुंचेगी. मंडल के जनसंपर्क पदाधिकारी अशोक कुमार ने बताया कि 04005/ 04006 सीतामढ़़ी-आनंद बिहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी का संचलन किया जा रहा है. यह विशेष गाड़ी शुक्रवार को उद्घाटन के बाद विशेष गाड़ी के रूप में चली.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बताया कि 04005 सीतामढ़ी-आनन्द बिहार टर्मिनस विशेष गाड़ी प्रतिदिन 21 सितंबर से अगले आदेश तक सीतामढ़ी से प्रस्थान कर रूनी सैदपुर, मुजफ्फरपुर, गोरौल, भगवानपुर, हाजीपुर, सोनपुर, छपरा, एकमा, सीवान जं. से सुबह 9:50 बजे, खुलकर अगले दिन आनंद बिहार टर्मिनस पहुंचेगी. जबकि 04006 आनंद बिहार टर्मिनस-सीतामढ़ी विशेष गाड़ी प्रतिदिन 19 सितंबर से अगले आदेश तक आनंद बिहार टर्मिनस से आदि स्टेशनों पर रुकते हुए दूसरे दिन प्रयागराज जं. से होते हुए भटनी से भाटपाररानी, मैरवा के रास्ते सीवान से सुबह 11:25 में पहुंचेगी और फिर छपरा, के रास्ते सीतामढ़ी के लिए प्रस्थान करेगी