बिहारः लूट के बाद पीड़ित ने दी ऐसी जानकारी कि पिघला बदमाशों का दिल, लौटा दिया सारा सामान

0

पटना: बिहार में एक अजीब घटना सामने आई। बेगूसराय के विभिन्न थाना क्षेत्र में जहां लुटेरे वारदात के दौरान बाइक सवार को गोली मारने से नहीं चूक रहे वहीं रविवार की शाम बखरी थाना क्षेत्र के बरियारपुर रोपाही गाछी के समीप बदमाशों की दरियादिली के चर्चे हैं। लुटेरों ने लूट का शिकार बनाने के बाद बंधक बनाए गए बाइक सवार द्वारा अपने को गांव का दामाद बताने के बाद जहां खूब खातिरदारी की वहीं लूटी गई बाइक, पांच हजार नकद व मोबाइल वापस कर सुरक्षित ससुराल भेज दिया। मिली जानकारी के अनुसार रविवार की शाम मौजी हरिसिंह पंचायत स्थित गुदार-इमादपुर पथ के बरियारपुर रोपाही गाछी के समीप बदमाश घात लगाए बैठे थे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

अपराधियों ने बाइक सवार समस्तीपुर जिले के बिथान थाना क्षेत्र स्थित सलाह चंदन के अमर कुमार के साथ लूटपाट की। उनकी बाइक, पांच हजार रुपये व मोबाइल लूटने के बाद अपराधी उन्हें घटनास्थल के 400 मीटर दूर स्थित एक गाछी में बंधक बना लिया। बंधक बनाए जाने के दौरान पूछताछ में पीड़ित ने ससुराल जाने की बात कहते हुए सीतारामपुर निवासी घूरन महतो को अपना ससुर बताया। फिर क्या था, पीड़ित का परिचय गांव के दामाद के रूप में होते ही अपराधियों का व्यवहार बदल गया। इस दौरान एक घंटे तक उनकी खूब खातिरदारी की गई और उसके बाद लूट के सभी सामान वापस कर दिया गया।

खूब रही चर्चा, लोगों ने की पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग

अपराधियों द्वारा गांव के दामाद पर दरियादिली दिखाए जाने की चर्चा चौक-चौराहों पर खूब रही। घटना की जानकारी क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। स्थानीय पूर्व मुखिया अरविंद कुमार एवं सामाजिक कार्यकर्ता दिलीप राम ने पुलिस प्रशासन से उक्त रास्ते समेत क्षेत्र में पुलिस गश्ती बढ़ाने की मांग की है। पुलिस लूट का शिकार बने अमर कुमार की निशानदेही पर लूट में शामिल अपराधियों की शिनाख्त में लगी है। हालांकि आरोपितों की दरियादिली की चर्चा भी खूब है।