आरा: बिहार के भोजपुर जिले में अपराधियों का मनोबल चरम पर है. अपराधी आएदिन हत्या, लूट व गोलीबारी जैसी घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला जिले के बड़हरा थाना क्षेत्र के बिराहिमपुर करजा गांव के पास की है, जहां सोमवार की दोपहर बाइक सवार हथियारबंद अपराधियों ने मछली व्यवसायी समेत दो लोगों को गोली मार दी. इस घटना में मछली व्यवसायी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि उसका एक दोस्त गंभीर रूप से जख्मी हो गया.
निजी अस्पताल में चल रहा इलाज
वहीं, उसके साथ रहा उसका एक अन्य दोस्त विनोद ठेकेदार इस घटना में बाल-बाल बच गया. घटना के बाद जख्मी युवक को आनन-फानन इलाज के लिए शहर के बाबू बाजार स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है. मिली जानकारी अनुसार मृतक टाउन थाना क्षेत्र के बिंद टोली मोहल्ला निवासी रामदेव बिंद का पुत्र किसान बिंद है. जबकि जख्मी युवक भी उसी थाना क्षेत्र के बिंद टोली मुहल्ला निवासी रामनारायण यादव का पुत्र मुन्ना यादव है.
जख्मी मुन्ना यादव ने बताया कि वह अपने दोस्त किसान बिंद और विनोद ठेकेदार के साथ कोईलवर थाना क्षेत्र के गीधा ओपी अंतर्गत बीरमपुर (कृतपुरा) गांव विनोद ठेकेदार के साइट पर गया था. इसके बाद वे तीनों बाइक से मछली लेने बड़हरा थाना क्षेत्र के केशोपुर घाट पर गए थे. जब वे तीनों मछली लेकर बाइक से वापस घर लौट रहे थे, इसी दौरान बिराहिमपुर करजा गांव के समीप दो बाइक पर सवार करीब छह की संख्या में हथियारबंद बदमाश वहां आ धमके और ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी.
घटना का कारण नहीं हो पाया स्पष्ट
उन्होंने बताया कि गोली लगने से किसान बिंद की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि मुन्ना यादव गंभीर रूप से जख्मी हो गया. वहीं, उसके साथ रहा दूसरा दोस्त विनोद ठेकेदार बाल-बाल बच गया. अपराधियों ने उन्हें गोली क्यों मारी इसका कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है. वहीं, घटना की सूचना पाकर बड़हरा थाना इंचार्ज मनीष कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की छानबीन में जुट गए.
इधर, सदर एसडीपीओ हिमांशु आरा सदर अस्पताल पहुंचे और मृतक किसान बिंद व जख्मी मुन्ना यादव के साथ रहे उसके दोस्त विनोद ठेकेदार से घटना की जानकारी ली. उन्होंने बताया अभी घटना का कारण पूरी तरह स्पष्ट नहीं हो पाया है. लेकिन उसके साथ रहे जीवित विनोद ठेकेदार ने मछली व्यवसा को लेकर विवाद की बात कही है. हालांकि अभी जांच चल रही है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है.