पटना वीमेंस कालेज में होगा बिहार पुलिस का हार्स शो, 103 वर्ष पुराना अश्‍वारोही दल दिखाएगा करतब

0

पटना: बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत अगले चार दिनों तक शहर के अलग-अलग जगहों पर दौड़, हार्स शो, बैंड शो, नुक्कड़ नाटक आदि का आयोजन किया जाएगा। इसका मकसद पुलिस-पब्लिक संवाद और तालमेल बढ़ाना है। पुलिस मुख्यालय ने इसकी विस्तृत जानकारी साझा की है। गुरुवार को अपराह्न चार बजे गांधी मैदान में बैंड शो का आयोजन किया जाएगा। इसमें बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस वाहिनी-एक और पांच के द्वारा बैंड धुनों के वादन की प्रस्तुति होगी। अगले दिन शुक्रवार को दोपहर डेढ़ बजे पटना वीमेंस कालेज मैदान में 103 साल पुराने अश्वारोही बल विशेष सशस्त्र पुलिस, आरा के द्वारा हार्स शो का आयोजन किया जाएगा। यही प्रस्तुति अगले दिन 26 फरवरी को शाम चार बजे वेटनरी कालेज में होगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

बिहार पुलिस के द्वारा पर्यावरण की जागरूकता के लिए रन फार एनवायरमेंट दौड़ का आयोजन 26 फरवरी यानी शनिवार को सुबह छह बजे से किया जाएगा। यह दौड़ मिथिलेश स्टेडियम से शुरू होकर एयरपोर्ट गेट, पटेल चौक, चितकोहरा पुल, गदर्नीबाग पुल, विधानसभा गेट-2, कर्पूरी स्मारक गोलंबर, गवर्नर हाउस गोलंबर, जू पार्क गेट नंबर दो होते हुए वापस मिथिलेश स्टेडियम पहुंचकर समाप्त होगी। दौड़ के प्रथम विजेता को 11 हजार रुपये जबकि द्वितीय व तृतीय स्थान आने वाले को क्रमश: आठ हजार व पांच हजार रुपये नकद पुरस्कार दिया जाएगा। इसके लिए प्रतिभागी बिहार पुलिस की वेबसाइट पर निबंधन करा सकते हैं। दौड़ में शामिल होने वालों को प्रतिभागी प्रमाणपत्र भी दिया जाएगा।

बिहार पुलिस सप्ताह का समापन समारोह बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस-5 स्थित मिथिलेश स्टेडियम में रविवार को होगा। शाम पांच बजे आयोजित होने वाले समारोह के मुख्य अतिथि नीतीश कुमार होंगे। इस मौके पर मुख्यमंत्री सेरेमोनियल परेड का निरीक्षण करेंगे। समारोह में पुलिस वीरता पदक एवं राष्ट्रपति का विशिष्ट सेवा पदक का पारितोषिक वितरण समारोह भी होगा।