पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान रोजगार बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया था. महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव ने जहाँ कैबिनेट की पहली बैठक में 10 लाख युवाओं को सरकारी नौकरी देने का वादा किया था. वहीँ भारतीय जनता पार्टी ने 19 लाख रोजगार के सृजन की बात कहीं थी. अब नहीं सरकार के गठन के बाद इसकी प्रक्रिया तेज की गयी है.
बिहार के सभी ग्राम पंचायतों की राज्य सरकार की ओर से बम्पर बहाली की जा रही है. इसके लिए सभी जिले के डीएम को पत्र लिखकर अंतरिम पैनल बनाने को कहा गया है. पंचायती विभाग के निदेशक ने इसके लिए सभी जिले के डीएम को लिखा है.
मिली जानकारी के मुताबिक बिहार के 8386 पंचायतों में कार्यपालक सहायकों के 1600 पद भरने की कवायद तेज की गयी है. बहुत जल्द इसके लिए नोटिस जारी की जाएगी. बताया जा रहा है की इन पदों के लिए उम्मीदवारों की योग्यता 12 वीं पास रखी जा सकती है. बताते चलें की सरकार ने प्रखंडों और पंचायतों में काम सुचारू करने के लिए कार्यपालक सहायकों की भर्ती का निर्णय लिया है.