परवेज़ अख्तर/सिवान:
जिले के रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के दुदहा गांव के समीप रघुनाथपुर-आंदर मुख्य सड़क पर शनिवार की देर शाम बाइक सवार तीन अपराधियों ने हथियार के बल एक बाइक लूट ली। इस संबंध में बाइक मालिक रघुनाथपुर बाजार निवासी मनीष कुमार तिवारी ने अज्ञात के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है। मनीष तिवारी ने बताया कि शनिवार की शाम वें अपनी बाइक से सिवान से लौट रहे थे, तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने दुदहा गांव के समीप ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया और पिस्तौल दिखाकर बाइक छीन ली।
तीनों अपराधी गमछा से मुंह बांधे हुए थे। आवेदन प्राप्त होने के बाद पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। वहीं दूसरी ओर शनिवार की दोपहर में प्रखंड मुख्यालय परिसर से नरहन पंचायत के पंचायत समिति सदस्य नवादा निवासी मनन कुमार पटेल की बाइक अज्ञात चोरों ने चोरी कर ली। इस संबंध में बाइक मालिक ने अज्ञात के विरुद्ध बाइक चोरी की प्राथमिकी दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष मनोज कुमार प्रभाकर ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।