परवेज़ अख्तर/सिवान:- जिले के लकड़ी नबीगंज ओपी थाना क्षेत्र के मदारपुर तरैया मुख्य गंडक नहर के गोपालपुर चालीस आरडी के पश्चिम कलीकरण बांध पर टेंपो व ट्रक्टर की टक्कर में एक बाइक चालक की मौत हो गयी. घटना के संबंध में बताया जाता है कि कालीकरण बांध पर बने रोड के दोनों तरफ ईंटकरण का काम हो रहा था. जहां काम में लगे मजदूरों को टेंपो और ट्रैक्टर लेकर जा रहे थे. इसी क्रम में ट्रैक्टर पीछे से टेंपो को ओवरटेक करना चाहा, परंतु आगे से आ रहे बाइक को देखकर वह नियंत्रण नहीं रख सका, और टेंपो में पीछे से ठोकर मार दिया. जिससे टेंपो पलट गयी. टेंपो पलटने के दौरान बगल से बाइक लेकर गुजर रहा गोपालपुर गांव के भृगुनाथ सिंह का 32 वर्षीय पुत्र मुकेश कुमार उसकी चपेट में आ गया. जहां टेंपो से निकला रड उसके सिर में घुस गया. जिससे घटना स्थल पर ही मुकेश की मौत हो गयी. घटना के बाद टेंपू छोड़कर सभी मजदूर ट्रेक्टर पर सवार होकर भाग गये. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दिया. आनन-फानन में लोग घटना स्थल पर पहुंच गये. मौके पर मुखिया शैलेंद्र यादव एवं सरपंच लौलीन चौधुर भी पहुंच गये. इधर सूचना पाकर ओपी प्रभारी पन्नालाल यादव घटना स्थल पर पहुंच शव का पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम के लिए भेजना चाहा. परंतु लोग शव ले जाने से रोकते हुए वरीय पदाधिकारी को बुलाने के मांग पर अड़ गये. मृतक के परिजन को सरकारी सहायता की मांग करने लगे. विलंब से पहुंचे सीओ मिथिलेश कुमार ने एसडीओ से बात कर हर संभव सरकारी सहायता प्रदान करने का आश्वासन दिया और लोगों को शांत कराया. उधर गांव के लड़कों ने ट्रेक्टर का पीछा कर घटना स्थल से चार किलोमीटर दुर महुआरी में पकड़ लिया. लेकिन सवार चकमा देकर भागने में सफल रहे. केवल टेंपो चालक पकड़ा गया. जिसे पुलिस ने हिरासत में लेकर थाना भेज दिया. शव को भी पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया.
टेंपो व ट्रैक्टर की टक्कर में बाइक चालक की मौत
विज्ञापन