आर्केस्ट्रा में पसंदीदा गीत बजाने को लेकर हुए विवाद में बाइक फूंकी

0
orchestra song

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के सिसवन थाना क्षेत्र के साईपुर गांव में बुधवार की रात चल रहे आर्केस्ट्रा के दौरान मनपसंद गीत बजाने के विवाद को लेकर आक्रोशित एक पक्ष द्वारा गांव के ही रामप्रवेश सिंह की अपाची बाइक फूंक दी गई। साईंपुर निवासी जितेंद्र सिंह के दरवाजे पर ग्रामीणों द्वारा अपाची गाड़ी फूंकने की बात कही जा रही है। इस मामले में रामप्रवेश सिंह ने थाने में आवेदन दिया है, वहीं दूसरे पक्ष के मध्य विद्यालय की शिक्षिका रीना सिंह ने भी सिसवन थाने में आवेदन देकर मिथिलेश सिंह एवं रामप्रवेश सिंह को आरोपित किया है। जिसमें आरोप लगाया है कि कुछ लोग मेरे दरवाजे पर रॉड चोरी करने की नीयत से आए थे तभी किसी ने चोरों को देख लिया और हो हल्ला करने लगे। शोरगुल की आवाज सुन सभी चोर मेरे दरवाजे पर ही बाइक छोड़ फरार हो गए जिससे गुस्साए ग्रामीणों ने उनकी बाइक जला दिया। इस संबंध में रामप्रवेश सिंह ने सिसवन थाने में आवेदन देकर रीना सिंह के परिजनों पर गाली गलौज, मारपीट करके दरवाजे से जबरन बाइक ले जाकर जलाने का आरोप लगाया है। जबकि ग्रामीणों से मिली जानकारी के अनुसार बुधवार की देर शाम तारकेश्वर सिंह दरवाजे के सामने सिसवन-ताजपुर मुख्य मार्ग पर महावीरी जुलूस में आर्केस्ट्रा का कार्यक्रम चल रहा था तभी दोनों पक्षों की ओर से अपनी मन पसंद गीत बजाने को विवाद शुरू हो गया और दोनों एक दूसरे को देखने की बात कहने लगे। बाइक जलाने की सूचना पर सिसवन थाने के सहायक अवर निरीक्षक प्रभुनाथ सिंह मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को किसी तरह समझा बुझाकर शांत कराया। थानाध्यक्ष ने बताया कि दोनों तरफ से आवेदन मिला है, मामले की जांच की जा रही है।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali