गोपालगंज में हाईवे पर ट्रक की चपेट में आने से बाइक सवार की मौत

0
sadak durghatna

गोपालगंज: राष्ट्रीय उच्च पथ संख्या 28 पर मंझरिया गांव के समीप ट्रक ने बाइक सवार दो लोगों को रौंद दिया। इस घटना में बाइक सवार गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोनहुला चंद्रभान गांव के निवासी मौजीलाल मांझी की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल व्यक्ति को आसपास के लोगों ने तमकुही राज स्थिति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया। घटना की सूचना मृत व्यक्ति के घर पहुंचने के बाद घंटों चीख पुकार मची रही।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जानकारी के अनुसार, गोपालपुर थाना क्षेत्र के सोनहुला चंद्रभान गांव निवासी मौजी लाल मांझी अपने ही गांव के हंसराज मांझी के साथ नल जल योजना में मजदूरी का काम करते थे। वे ठेकेदार से मिलने बाइक से उत्तर प्रदेश के तमकुही राज जा रहे थे। इसी दौरान एनएच 28 पर मंझरिया गांव के पास उनकी बाइक को एक अनियंत्रित ट्रक ने रौंद दिया। इस घटना में मौजी लाल मांझी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। जबकि हंसराज माझी गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास के लोगों ने घायल को गंभीर हालत में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही राज में भर्ती कराया है। इधर, घटना की जानकारी मिलने के बाद घटना के पीड़ित परिवारों के बीच कोहराम मच गया। तमाम परिजन रोते चिल्लाते घटनास्थल की तरफ रवाना हो गए।

पिता-पुत्र पर चलाई गोली, आठ पर प्राथमिकी संवाद सूत्र, विजयीपुर (गोपालगंज) : घर से देवरिया जा रहे पिता-पुत्र पर बाइक सवार अपराधियों ने विजयीपुर थाना क्षेत्र के कर्मचार गांव के समीप गोली चलाई। इस घटना में पिता-पुत्र बाल-बाल बचे। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन शुरू कर दी। घटना को लेकर थाने में आठ लोगों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई है।

जानकारी के अनुसार, विजयीपुर थाना क्षेत्र के ईटवा गांव के संजय शुक्ला अपने पुत्र विनीत शुक्ला के साथ बाइक से उत्तर प्रदेश के देवरिया जा रहे थे। वे कर्मचार गांव के समीप पहुंचे ही थे कि तीन बाइक पर सवार आठ अपराधियों ने उन्हें रोकने का प्रयास किया। लेकिन, अपराधियों की मंशा को देखकर वे बाइक लेकर भागने लगे। इस बीच अपराधियों ने उनपर कई गोली भी चलाई।

लेकिन, पिता-पुत्र बाल-बाल बच गए। फायरिग की आवाज सुनकार आसपास के लोगों को आता देखकर तीनों बाइक पर सवार अपराधी भाग निकलने में सफल हो गए। संजय शुक्ला के बयान पर पांच नामजद सहित आठ लोगों के विरूद्ध थाने में प्राथमिकी दर्ज की गई है। इस मामले में किसी भी आरोपित की गिरफ्तारी की सूचना नहीं है।