परवेज़ अख्तर/सिवान :- सिवान के असांव थाना के त्रिकालपुर मोड़ समीप रविवार की रात लगभग ग्यारह बजे तिलक समारोह से लौटने के क्रम में एक बाइक बिजली के खंभे से टकरा गई। जिसमें बाइक चालक की मौत घटना स्थल पर हो गई और पीछे बैठे दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेते हुए दोनों घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया जहां इलाज के क्रम में दोनों घायलों की भी मौत हो गई। मृतक तीनों युवक मैरवा के इंग्लिश गांव के थे। इधर सोमवार की सुबह जब तीनों मृतकों का शव एक साथ उनके गांव पहुंचा तो पूरे गांव में कोहराम मच गया। मृतकों में अभिषेक कुमार गोंड़ (20), सावन चौहान (24), विद्यार्थी चौहान (20) शामिल हैं। बताया जाता है कि मरैवा थाना क्षेत्र के इंग्लिश गांव लालजी चौहान की बेटी का तिलक रघुनाथपुर थाना के रकौली गांव के अर्जुन चौहान के घर आया था। तिलक समारोह में आए तीनों युवक भोजन करने के बाद एक ही बाइक पर सवार होकर घर को निकल पड़े। इसी बीच तेज गति से बाइक चलाने के कारण कशिला-त्रिकालपुर मोड़ के समीप सड़क के किनारे बिजली पोल से इनकी बाइक टकरा गई। बाइक की रफ्तार तेज होने के कारण तीनों युवक सड़क के किनारे गड्ढे में गिर गए। इस घटना में बाइक चालक की मौत घटना स्थल पर हो गई। जबकि बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इस घटना में बाइक की टक्कर से बिजली का पोल भी गिर गया। आवाज सुनकर आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर दोनों घायलों को ग्रामीणों के सहयोग से दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने घायलों की स्थिति गंभीर देख उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। इलाज के क्रम में दोनों घायलों ने सदर अस्पताल में दम तोड़ दिया।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सिवान में बाइक सवार तीन की मौत
विज्ञापन