गोपालगंज: हथुआ के मीरगंज शहर स्थित हथुआ रेलवे रैंक प्वाइंट पर शनिवार को दिन-दहाड़े दो बाइक पर सवार चार बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर सनसनी फैला दी। बदमाशों ने रैंक प्वाइंट पर गिट्टी लोड कर रहे एक जेसीबी पर अंधाधुंध फायरिंग कर दी। जिसमें चालक बाल-बाल बच गया। हांलाकि एक गोली जेसीबी के टायर में लग गई। गोली चलने से दहशत में आया जेसीबी चालक भाग खड़ा हुआ। बाइक सवार बदमाशों ने हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए।
घटना के बाद मौके पर काम कर रहे मजदूर काम छोड़ कर भाग गए। बाद में घटना की सूचना पाकर मीरगंज पुलिस व थावे जीआरपी मौके पर पहुंची। जहां मौके पर तीन खाली कारतूस को बरामद किया गया। जांच में जुटी पुलिस ने रैंक पर काम रहे मजदूरों से पूछताछ की। बाद में गोली से क्षतिग्रस्त जेसीबी को पुलिस अभिरक्षा में ले जाया गया। जेसीबी हरखौली के एक व्यक्ति की बतायी जा रही है।
बताया जा रहा है कि हथुआ रेलवे के रैंक प्वाइंट पर शनिवार को गिट्टी उतारा जा रहा था कि इसी बीच करीब सवा ग्यारह बजे दो बाइक पर सवार चार बदमाश आ धमके। रैंक के बीचोंबीच सेन्टर में गिट्टी की लोड कर रहे एक जेसीबी पर बदमाशों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। फायरिंग में जेसीबी चालक बाल-बाल बच गया। उसके बाद बदमाश करीब छह राउन्ड फायरिंग कर दहशत फैला दी। दहशत के मारे मजदूर व अन्य लोग भागने लगे।
बाद में बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए। फायरिंग की घटना के बाद रैंक पर गिट्टी उतारने में लगे मजदूर भाग गए। हांलाकि काफी देर बाद मजदूर काम पर लौटे। इधर,मौके पर पहुंची पुलिस घटना की पूरी जानकारी ली। थावे जीआरपी प्रभारी प्रवीण कुमार ने बताया कि गोलीबारी में अभी तक लिखित शिकायत नहीं मिली है। मामले की जांच की जा रही है।