- जमीन की मापी से पहले हीं अपराधियों ने मारी गोली
- बड़कागांव बाजार जाने के दौरान हुई घटना
✍️परवेज अख्तर/एडिटर इन चीफ:
सराय ओपी क्षेत्र के बड़कागांव के समीप गुरुवार को बाइक सवार बेखौफ अपराधियों ने दिन दहाड़े प्रॉपर्टी डीलर को गोली मार कर घायल कर दिया.घायल कि पहचान बड़कागांव निवासी स्व०पासपति मिश्रा कर पुत्र दयानिधान मिश्रा के रूप में कि गयी.घटना के संबंध में प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल अपने गांव में स्थित किसी जमीन का पैमाइस कराने गए थे.वही जमीन कि पैमाइस में थोड़ी विलम्ब थी और वहां कार्यरत मजदूरों को भोजन के लिए वह बड़कागांव बाजार जा रहे थे तभी पीछे से आए अपाची बाइक पर सवार दो अपराधियों ने उसे गोली मार दी और गोली मारकर फरार हो गये.गोली लगने के बाद घायल खून से लथपथ होकर वहीं गिर पड़े.
जहां स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया.सदर अस्पताल में जांच के क्रम में घायल को तीन गोली लगी थ. एक गर्दन में और दो दाहिने हाथ में लगी थी.इधर घटना की सूचना के बाद स्थानीय पुलिस मामले की जांच में जुट गई.गोली मारने का कारण क्या था यह घायल नहीं बता सका.गोलीबारी घटना के बाद परिजन सदर अस्पताल पहुंच गए कुछ ही देर के बाद सैकड़ों की संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. बताते चलें कि घायल वर्तमान में शहर के महादेवा क्षेत्र में रहते हैं. सराय ओपी प्रभारी श्री उपेंद्र सिंह ने बताया कि गोलीबारी की सूचना के बाद मामले की जांच की जा रही है और जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
पुलिस के पहूंचने से पहले ही मारी गयी गोली
सदर अस्पताल में मौजूद लोगों से प्राप्त जानकारी के अनुसार जमीन की पैमाइश में स्थानीय थाना की पुलिस भी शामिल होने वाली थी.लेकिन अपराधियों ने पुलिस के पहुंचने से पहले ही प्रॉपर्टी डीलर को गोली मारकर घायल कर दिया.अपराधी जान से मारने के लिए गोली मारे थे लेकिन गोली इधर उधर लगने के कारण जान बच गई.इससे यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि जमीन में किसी प्रकार की विवाद के कारण ही वहां जमीन की पैमाइश में स्थानीय थाना को बुलाया गया था.हालांकि गोली मारने वाले कौन लोग थे यह अब तक स्पष्ट नहीं हो सका.
घायल पूर्व में थे शिक्षक
बताते चलें कि जिस प्रॉपर्टी डीलर को अपराधियों ने गोली मारी है वह पूर्व में एक कोचिंग संस्थान के शिक्षक है.जो अब कोचिंग संस्थान में पढ़ाना छोड़ कर प्रॉपर्टी डीलर का कार्य कर रहे हैं. इधर गोलीबारी की घटना के बाद जिले के प्रॉपर्टी डीलरों में दहशत का माहौल कायम हो गया है.