बिना हेलमेट के बाइक चलाना पड़ा महंगा

0
बाइक चलाना

परवेज अख्तर/सिवान:- परिवहन विभाग ने बाइक चलाने के दौरान हेलमेट नहीं पहनने वालों के खिलाफ डंडा चलाना शुरू कर दिया है। शनिवार को बिना हेलमेट के बाइक की सवारी करने वालों को पकड़ जुर्माना लगाया गया। जांच अभियान के दौरान दो सौ से अधिक लोगों की जांच की गई। इनमें 51 लोगों से जुर्माना के रूप में 21 हजार छह सौ रुपये परिवहन विभाग ने वसूले किये। शहर के गोपालगंज मोड़, सीवान-मैरवा रोड, अस्पताल रोड व राजेन्द्र पथ समेत अन्य जगहों पर बाइक चालकों के हेलमेट की जांच की गई। जिला परिवहन पदाधिकारी कृष्णमोहन सिंह व एमवीआई अर्चना कुमारी के नेतृत्व में जांच अभियान चलाया गया। एमवीआई ने गोपालगंज मोड़ पर बिना हेलमेट पहने बाइक चलाने वालों की जांच की, जबकि परिवहन पदाधिकारी ने सीवान-मैरवा रोड समेत अन्य जगहों की। जिला परिवहन पदाधिकारी कृष्णमोहन सिंह ने बताया कि हर हाल में बाइक की सवारी के दौरान हेलमेट लगाना ही होगा, जो ऐसा नहीं करते हैं, कार्रवाई के लिए तैयार रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali