दवा व्यवसायी से नकद सहित बाइक की लूट

0
bike chor

परवेज अख्तर/सिवान : जिले के नौतन थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव के पूरब बदली मोड़ समीप शनिवार की देर शाम हथियार बंद तीन अपराधियों ने एक दवा व्यवसायी से हथियार का भय दिखा तीन हजार रुपये, तीन मोबाइल और एक बाइक की लूट की घटना को अंजाम दिया है। मामले में पीड़ित व्यवसायी ने स्थानीय थाना में आवेदन देकर अज्ञात अपराधियों के खिलाफ आवेदन दिया है। घटना के बाद से ही पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि शनिवार की शाम करीब आठ बजे नारायणपुर गांव निवासी त्रिभुवन तिवारी बदली मोड़ स्थित अपनी दवा दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी गांव के पूरब सुनसान स्थान पर एक बाइक पर हथियारबंद तीन अपराधियों ने ओवरटेक कर उन्हें घेर लिया और हथियार का भय दिखाकर घटना का अंजाम दे दिया।थानाध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि आवेदन मिला है, जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali