परवेज अख्तर/सिवान :- भाकपा माले जिला सचिव हंसनाथ राम ने कहा जब से दिल्ली में भाजपा दोबारा सत्ता में आई है,दलित गरीबो पर हमले बढ़े हैं. माले नेता सोहिला गुप्ता, माले नेता व जिला परिषद उपेन्द्र गौड़, असांव थाना क्षेत्र के दुदही यादव टोला के निरजन यादव पर सामन्ती ताकतों का हमला इसका ताजा उदाहरण है. गरीबों की सुरक्षा और विकास की बड़ी-बड़ी बातें करने वाले केंद्र व राज्य सरकार गरीबों की सुरक्षा देने व कल्याणकारी योजनाओं में हो रहे लूट को रोकने में पूरी तरह फेल हैं.
हक, अधिकार, आजादी, लोकतंत्र की बातें करने वाले आज देशद्रोही हैं. दलित, अल्पसंख्यक, आदिवासी पर हमला बढ़ है. भाजपा गरीबी नही गरीब हटाओ अभियान चला रही है. सामंती ताकते गरीबों के हिस्से की हकमारी कर रही है. भाजपा सरकार देश की नहीं आरएसएस की सरकार है. दलितो-गरीबों पर हमला लगातार हो रहे हैं. हमलावरों को गिरफ्तार करने के बजाय प्रशासन कान में तेल डालकर सो रही है. गरीबों की राशन-किरासन,पेंशन लूटने वाली सरकार गरीबों की नही हो सकती.
गरीबों राशन कार्ड, समय पर राशन वितरण करना, बिजली-पानी देना सरकार का काम है.पुलिस व अधिकारी लूट में शामिल हैं. आगे जिला सचिव जनता से आह्वान किया कि जनता पर बढ़ते सामंती सम्प्रदायक हमला के खिलाफ जनप्रतिरोध तेज किया जाय जनप्रतिरोध के जरिये दफनाया जा सकते है. इसी आलोक में 19, 20 व 21 जुलाई को गांव-गांव में प्रतिवाद दिवस का कार्यक्रम है.