परवेज अख्तर/सीवान:- जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांवो और पंचायतो में जाकर भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री सह 106 जीरादेई विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिये नेता राजीव कुमार सिंह उर्फ बिट्टू सिंह ने सीएए नागरिकता संसोधन अधिनियम के पक्ष में जागरूकता अभियान चलाया और सीएए के बारे में लोगो को बताया. केन्द्र सरकर द्वारा लाये गये सी ए ए नागरिकता कानून के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि केन्द्र सरकर सबका साथ सबका विकास नीति के तहत काम कर रही है सो ए ए कानून से नागरिकता मिलने की प्रावधान है न कि लेने का विपक्ष जान बुझ कर देश के लोगो को गुमराह कर रहा है.वही मकर संक्रांति के अवसर पर विशुनपुरा, धमौर लक्ष्मीपुर,सेमरा,छोटका मांझा सहित कई गांवो में भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री बीजेपी नेता बिटटू सिंह जी ने सैकड़ो महिलाएं,बुजुर्गों ,जरूरत मंदो के बीच कम्बल वितरित किये,कड़ाके की ठंड से इन लोगो को मिली राहत,कम्बल पा लोगो ने की खुसी जाहिर की,बिजेपी नेता बिट्टू सिंह ने कहा कि ऐसे जरूरत मंदो को हमेसा करता रहूंगा.इस अवसर पर रवि राय मुखिया ,मनोज राय ,संदीप सिंह, मुन्ना कानू ,गुड्डू राय, प्रमोद राय, नीरज सिंह, आकाश सिंह बाबा,आदि लोग मौजूद थे.
भाजपा नेता ने जन सम्पर्क कर लोगो के बिच कम्बल वितरण कर सी ए ए कानून की दी जानकरी
विज्ञापन