परवेज अख्तर/सिवान :- बिहार पुलिस ने सोमवार को सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधायक व्यासदेव प्रसाद के बेटे समेत पांच लोगों को शराब की बोतल के साथ गिरफ्तार किया। इनके वाहन से शराब की बोतलें बरामद की गई हैं।पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश-बिहार सीमा पर मैरवा थाना क्षेत्र में पुलिस वाहन तलाशी अभियान चला रही थी। इसी दौरान उत्तर प्रदेश की ओर से आ रहे एक वाहन को रोका गया, जिसमें पांच लोग सवार थे। तलाशी के दौरान कार से शराब की दो बोतलें बरामद की गईं। सीवान के पुलिस अधीक्षक नवीन चंद्र झा ने बताया कि वाहन में सवार विकास कुमार गांधी, सोनू सिंह, बीरबल राम, रवि प्रकाश और संदीप जायसवाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। इनमें से कई लोगों ने शराब पी रखी थी, जिसकी जांच पुलिस द्वारा करवाई जा रही है। पुलिस ने वाहन को जब्त कर तफ्तीश शुरू कर दी है। विकास भाजपा के वरिष्ठ नेता और सीवान के विधायक व्यासदेव प्रसाद का बेटा है। पुलिस ने बताया कि ये सभी लोग उत्तर प्रदेश के गोरखपुर से एक शादी समारोह में भाग लेकर वापस लौट रहे थे। उल्लेखनीय है कि बिहार में शराब पर पूर्ण प्रतिबंध है। सरकार शराबबंदी को लेकर कई तरह के कदम उठा रही है, लेकिन शराब की तस्करी अभी भी जारी है। यूपी के लखनऊ से शराब पीकर आ रहे सीवान सदर के बीजेपी विधायक व्यासदेव प्रसाद के बेटे विकास कुमार गांधी समेत पांच को पुलिस ने सोमवार की अहले सुबह करीब तीन बजे गिरफ्तार कर लिया। सभी युवक यूपी के लखनऊ से एक शादी समारोह में शामिल होने के बाद सीवान लौट रहे थे। जिस कार से पांचों सीवान आ रहे थे, वह भी लखनऊ की है। कार पर लखनऊ का नंबर अंकित है। कार से एक बोतल बियर व एक बोतल शराब बरामद की गई है। विधायक के बेटे समेत पांचों युवकों की गिरफ्तारी बिहार-यूपी की सीमा पर स्थित विश्वनिया के समीप वाहन चेकिंग के दौरान हुई है।
सीवान में बीजेपी विधायक का बेटा शराब समेत गिरफ्तार
विज्ञापन