सोशल मीडिया के माध्यम लॉक डाउन के दौरान फंसे प्रवासियों को मदद पहुंचा रहे भाजपा युवा नेता

0
majdur log

परवेज अख्तर/सिवान:- सोशल मीडिया के माध्यम से भाजयुमो युवा नेता चन्द्रविजय प्रकाश उर्फ हैप्पी यादव न सीवान वासी जो अन्य राज्यों में फंसे है। हरियाणा के फरीदाबाद और राजस्थान के उदयपुर, दिल्ली के सरिता बिहार में सोशल मीडिया के माध्यम से राशन सम्रागी की सुचना मिलने पर उनतक अपनी सेतू टीम के माध्यम से राशन सम्रागी पहुंचा रहे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

हैप्पी यादव कहा कि इसी प्रकार सीवानवासी जो भी वापिस सीवान आने का प्रयास खुद निजी वाहन से आना चाहते उनकों ईपास की स्वीकृति दिला रहे है। रघुनाथपुर विधानसभा के ग्राम हबीबनगर निवासी युवा छात्र अरूण यादव का भोपाल, दरौली प्रखंड के ग्राम बिश्वनिया निवासी रविन्द्र यादव का पुणे से,ग्राम भवराजपुर निवासी संतोष कांत पांडे पुणे से,बड़हरिया विधानसभा के ग्राम पिपरा निवासी रामाकांत प्रसाद का दिल्ली से,दरौंदा विधानसभा के ग्राम बगौरा निवासी दिग्विजय सिंह गुडगांव से,और महराजगंज विधानसभा के ग्राम रामपुर निवासी जगरनाथ पांडे कोलकता से व सीवान विधानसभा के ग्राम पुरैना निवासी राजनरायण सिंह के परिजनों को वापिस दिल्ली से,कानपुर निवासी गोपाल सिंह को गुडगांव से ई-पास दिलाया। मेरी वेबसाइट मे जितने भी रजिस्ट्रेशन सीवानवासी की है,उनको बिहार सरकार व अन्य राज्य सरकारों के बीच सेतू बनकर वापिस लाने का प्रयास कर रहा हूं।