परवेज अख्तर/सिवान: सिवान शहर के जेडए इस्लामिया स्नातकोत्तर महाविद्यालय में रविवार को एनसीसी दिवस के अवसर पर महाविद्यालय के एनसीसी इकाई द्वारा रक्तदान और पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में कुल 19 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदान शिविर का उद्घाटन करते हुए महाविद्यालय शासी निकाय के सचिव जफर अहमद गनी ने कहा रक्तदान मानवता की सेवा है। रक्तदान कर किसी दूसरे का जीवन बचाया जा सकता है। आज इसकी बड़ी जरूरत है। सातवीं एनसीसी बटालियन के सूबेदार गंगा प्रसाद राय ने एनसीसी दिवस पर रक्तदान और पौधारोपण के औचित्य पर प्रकाश डाला।
एनसीसी पदाधिकारी प्रो. नाजिम अली ने आगत अतिथियों का स्वागत किया। इस मौके पर विभिन्न प्रकार के कुल 100 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर शासी निकाय के अध्यक्ष डा. खुर्शीद अनवर, सदस्य तारिक जफर गनी, आजमी बारी, डा. मजहर अहमद गनी, अधिवक्ता पटना उच्च न्यायालय इरशाद अहमद, प्रो. जितेंद्र वर्मा, पूर्व एनसीसी पदाधिकारी तौहिद अंसारी ने रक्तदान से होने वाले फायदे बताए। अंत में एनसीसी के सीनियर अंडर आफिसर शाहबाज आलम ने धन्यवाद ज्ञापन किया।