प्रखंडों एवं जिला स्तर पर 21 केंद्रों पर कलेक्ट किए गए ब्लड सैंपल

0
blood sample

परवेज अख्तर/सिवान :- कोविड-19 कोरोनावायरस से संक्रमित व्यक्तियों की संख्या में निरंतर वृद्धि को देखते हुए जिला पदाधिकारी अमित कुमार पांडेय द्वारा प्रखंड एवं जिला स्तर की कुल 21 केंद्रों पर सैंपल संग्रहण केंद्र पर ब्लड सैंपल कलेक्ट किया गया है । इन केंद्रों पर चिकित्सकीय परामर्श के उपरांत वांछित व्यक्तियों का निशुल्क कोरोना जांच किया जाएगा। प्राथमिकता के अनुसार कंटेनमेंट जोन के अंदर के व्यक्ति,लक्ष्णागत व्यक्ति एवं निकट संपर्क के व्यक्ति एवं वृद्धजन, बी.पी., मधुमेह, किडनी रोग से ग्रसित व्यक्तियों की जांच की व्यवस्था की गई है ।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जिनसैंपल संग्रहण केंद्र का शुभारंभ किया गया है उनमें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, आंदर ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बड़हरिया , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, बसंतपुर , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, भगवानपुर , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, दरौली , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दरौंदा , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गोरियाकोठी , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, गुठनी , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हसनपुरा , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हुसैनगंज ,सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लकड़ीनबीगंज , रेफरल अस्पताल, मैरवा , प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नौतन , सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, पचरुखी , रेफरल अस्पताल, रघुनाथपुर , रेफरल अस्पताल, सिसवन , अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, नरेंद्रपुर (जीरादेई) , अनुमंडलीय अस्पताल, महाराजगंज , अल्पसंख्यक छात्रावास आंदर ढाला, सिवान , कृषि विभाग कैंपस, नापतोल भवन, सिवान , प्रेस क्लब (समाज कल्याण विभाग), कंधवारा, सीवान शामिल है।