भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष आधा दर्जन घायल

0
marpit

गोपालगंज: फुलवरिया थाना क्षेत्र के सेलार कला गांव में रविवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक ही परिवार के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. आसपास के ग्रामीणों द्वारा सभी घायलों को इलाज हेतु स्थानीय मरछिया देवी रेफरल अस्पताल फुलवरिया लाया गया. जहां चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचार के पश्चात चार लोगों की स्थिति नाजुक देखते हुए सदर अस्पताल गोपालगंज के लिए रेफर कर दिया गया. जहां इलाज जारी है. घायलों में सेलार कला गांव के रामदेव प्रसाद गौड़, विश्राम प्रसाद गौड़, वीरेंद्र प्रसाद गौड़, सुनील कुमार गौड़, कलावती देवी तथा सुमन देवी शामिल हैं. घायल विश्राम प्रसाद गोंड ने बताया कि मेरे पड़ोसी से जमीनी विवाद को लेकर जमीन की पैमाइश कराई जा रही थी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इसी बीच पहले से षड्यंत्र रच कर लाठी डंडा फरसा दांगी तलवार से लैस होकर अचानक मुझ पर हमला कर दिया. हम कुछ सोच पाते तब तक मेरे ऊपर दर्जनों लोगों ने लाठियों से पीटना शुरू कर दिया. उक्त लोगों की पिटाई से मैं मूर्छित होकर जमीन पर गिर पड़ा. बीच-बचाव करने आए मेरे परिवार के अन्य सदस्यों को भी बेरहमी से उक्त लोगों द्वारा पीटा गया. इतना ही नहीं इन्होंने अपने पड़ोसियों का आरोप लगाया है कि मारपीट के दौरान मेरे टेंट की सामग्रियों की लूटपाट की गई साथ ही मेरे करकट नुमा घर को तोड़ फोड़ दिया गया. थानाध्यक्ष रामबाबू राम ने बताया कि मारपीट की सूचना पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. साथ पीड़ित परिवार द्वारा शिकायत मिलने पर प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।