परवेज अख्तर/सीवान : जिले के दारौंदा प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी भवन परिसर में शनिवार को बीडीओ सह सीडीपीओ रीता कुमारी की अध्यक्षता में सेविकाओं की बैठक हुई। बैठक में सेविका बने बीएलओ को निर्देश दिया गया कि 7 अक्टूबर को दारौंदा के कुल 127 बूथों पर शिविर लगाकर नए मतदाताओं बनाने एवं सुधार करेंगे। प्रत्येक शनिवार को बीआरसी भवन परिसर में बीएलओ की बैठक कर कार्यों की समीक्षा होगी। सेविका के घर शौचालय होने का शपथपत्र देने, दारौंदा प्रखंड के कुल 17 पंचायतों में शौचालय का प्रोत्साहन राशि देने के लिए तीन दिनों में लाभुकों का आवेदन देने का निर्देश दिया गया। शौचालय बनवाने के लिए जागरूकता लाने एवं शौचालय बन जाने पर प्रोत्साहन राशि के लिए आवेदन लेकर जमा करने का निर्देश दिया गया। वैसे आंगनबाड़ी केंद्र की सूची भेजे जिनके भवन जर्जर हो गए हैं। बीडीओ ने कहा कि एक सप्ताह में जर्जर आंगनबाड़ी केंद्रों की सूची भेज दें। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों को सुचारु रूप से चलाने, समय सीमा के अनुसार केंद्र खोलने, केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित कार्यक्रम को शत-प्रतिशत संचालन करने का आवश्यक दिशानिर्देश दिया गया। बैठक में कृषि पदाधिकारी सतीश कुमार सिंह, बीईओ अजय कुमार, पर्यवेक्षक उषा सिंह, चिंता देवी, अनीता देवी, मंजू देवी, प्रियंका देवी, नूरजहां खातून, मीना कुमारी, संध्या कुमारी, मनोरमा देवी, संगीता देवी, दीपिका देवी, रंजीता देवी आदि उपस्थित थे।
प्रत्येक शनिवार को बीएलओ की होगी बैठक
विज्ञापन