परवेज अख्तर/सिवान:- अपराधियों ने पुलिस को चुनौती देते हुए गुठनी मेहरौना मुख्य मार्ग पर अवस्थित पेट्रोल पम्प के समीप से एक बोलेरो का लॉक तोड़कर चोरी कर ले गये. जहां से बोलेरो चोरी हुई है. उसके दस कदम दूरी पर श्रीकालपुर चेककपोस्ट पर तैनात सुरक्षा गार्डों का आवास है और आरबीटी विद्यालय का मुख्य गेट भी जिस पर निजी सुरक्षा गार्ड रहते है. चोरों की इस हिम्मत ने ग्रामीणों के मन मे दहशत पैदा कर दिया है. बताया जाता है कि गुठनी के सेमाटार गांव निवासी रणविजय तिवारी की बोलेरो बीआर 29 पी 8021 शुक्रवार देर शाम पम्प के सामने खड़ी थी. जहां से उसे सवारी लेकर सीवान जाना था. रणविजय तिवारी स्यामा सिंह के मकान के आगे गाड़ी खड़ी कर अंदर गये और चाय पीकर कमरे से बाहर निकले तो गाड़ी नहीं थी. रणविजय ने तुरंत अपना मोबाइल खोलकर जीपीएस ट्रेस करते रहे और तब तक गाड़ी दरौली प्रखंड के दोन तक चली गयी थी. गाड़ी मालिक ने जीपीएस लॉक किया तो गाड़ी वहीं खड़ी हो गयी, परंतु चोर काफी होशियार थे. उन्होंने जीपीएस सिस्टम निकाल कर फेंक दिया और फिर गाड़ी लेकर भाग निकले. थानाध्यक्ष मनोरंजन कुमार मौके पर पहुंचे तो जीपीएस का सामान वहां टूटा बिखरा मिला. काफी खोजबीन की गई पर पता नहीं चल सका. इस संदर्भ में रणविजय तिवारी ने थाने में आवेदन दिया है.
पेट्रोल पंप के समीप से बोलेरो चोरी, दहशत
विज्ञापन