बांका के बाद अररिया में बम विस्फोट: बैरगाछी में बम फटने से अधेड़ का हाथ कांधे से अलग होकर गिरा, स्थिति गंभीर; पुलिस के हाथ लगे 2 जिंदा बम

0

पटना: बांका के मदरसा में बम विस्फोट के बाद अब अररिया के बैरगाछी OP के रामपुर पूर्वी पंचायत में बम फटा है। बुधेश्वरी गांव में बम फटने से एक अधेड़ का हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है। उसका दायां हाथ कांधे से अलग होकर गिर गया है। बम विस्फोट में वह बुरी तरह घायल हो गया। अत्यधिक रक्तश्राव से उसकी गंभीर स्थिति बनी हुई है। घटनास्थल से पुलिस को दो जिंदा बम हाथ लगे हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

पुलिस ने बताया कि गुरुवार देर रात बैरछाही में बम फटा, जिसमें मो. अबुल के पुत्र अफरोज का हाथ क्षतिग्रस्त हो गया है। गंभीर हालत में उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। डॉक्टरों ने उसे निजी अस्पताल रेफर कर दिया है। इधर, बमबाजी से इलाके के लोगों में दहशत का माहौल है।

ग्रामीणों ने बताया कि देर रात अचानक हुई आवाज से लोग सहम उठे। घरों से निकलकर सड़क पर पहुंचे तो घटना की जानकारी मिली। वहीं घटनास्थल पर अफरोज के घर से दो सौ मीटर पूरब में पुलिस ने लावारिश हालात में दो जिंदा बम भी बरामद किया है। पुलिस ने तुरंत दोनों बम को निष्क्रिय कर दिए।

छानबीन में जुटी पुलिस

इस घटना के बाद गांव के लोग काफी दहशत में हैं। घटना को लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म है। पुलिस इस घटना की तह तक जाने के लिए बारीकी से पड़ताल करने में जुटी है। हालांकि पुलिस को घटना के संबंध में कोई लिखित शिकायत नहीं मिली है। ना ही घायल अफरोज का बयान ही विस्तार से पुलिस ले सकी है।

इधर, बैरगाछी ओपी अध्यक्ष हरेंद्र कुमार ने बताया कि मामला संदिग्ध है। पुलिस विभिन्न बिंदुओं पर पड़ताल कर रही है। जल्द मामले का उद्भेदन कर घटना में शामिल आरोपियों की पहचान कर ली जाएगी।