परवेज़ अख्तर/सीवान:- शुक्रवार को जदयू कार्यालय महादेवा में चुनाव कार्यालय में एनडीए प्रत्याशी अजय कुमार सिंह ने प्रेसवार्ता कर कहा कि दरौंदा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने जो जनादेश ढ़ी हैं. उस जनादेश का हम स्वागत और स्वीकार करते है. जनता की भावना जनता की विश्वास कामयाब रहे वही हमारा शुभकामना हैं. जिस तरह विकट की परिस्थिति में जनता हमारे साथ खड़ी रही, उस जनता का मैं ह्रदय से अभिनंदन करता हूं और मैं वादा करता हूं कि मैं भी आप लोगों के साथ किसी भी परिस्थिति में खड़ा रहूंगा. उन्होंने यह भी कहा कि मैं जनता का सेवक था और सेवक रहूंगा. चाहे मुझे कोई पद मिले या ना मिले मैं सेवा के लिए आया हूं और आगे भी सेवा करता रहूंगा. जनता की भावनाओं के अनुसार पद मेरे लिए कोई मायने नहीं रखता और मैं विस क्षेत्र की जनता सहित पूरे जिले की जनता का सेवा करता रहूंगा. अंत में उन्होंने यह भी कहा कि एनडीए की हार नहीं हुई है. एनडीए की जीत हुई है. हार तो यूपीए की हुई है. एनडीए का वोट डिवाइड हुआ है. हमदोनों एनडीए के ही प्रत्याशी थे. जनता जिस पर भरोसा, विश्वास कर जीत दिलाई है वह सर्वोरी है. इस प्रेसवार्ता में जदयू जिलाध्यक्ष इंद्रदेव सिंह पटेल, जदयू नेता निकेश चंद तिवारी, नंदलाल राम सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थिति थे.
हम दोनों एनडीए के ही थे प्रत्याशी, यूपीए की हुई है हार-अजय सिंह
विज्ञापन