परवेज़ अख्तर/सीवान : बड़हरिया-सिवान मुख्य मार्ग पर कोइरीगांवा के पास शुक्रवार की सुबह करीब आठ बजे तेज रफ्तार बोलेरो की टक्कर से बाइक चालक पिपराही निवासी वशिष्ठ सोनी (45) की मौत हो गई, जबकि बाइक पर पीछे बैठे वशिष्ठ के पिता किशुन साह (68) गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के बाद बोलेरो चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया। वहीं स्थानीय लोगों की मदद से दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भेजा गया जहां से चिकित्सकों ने उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया। सदर अस्पताल में चिकित्सकों ने वशिष्ठ सोनी को मृत घोषित कर दिया, जबकि उनके पिता किशुन साह का दाहिना पैर टूट गया था और उनके सिर में गंभीर चोट थी। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने किशुन सोनी को इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। सभी भागे भागे सदर अस्पताल पहुंचे, और फफक-फफक कर रोने लगे। इस कारण सदर अस्पताल में काफी संख्या में लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। मृतक की पत्नी गुड्डी कुमारी समेत पुत्र एवं भाई व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था। बताया जाता है कि किशुन साह एवं पुत्र वशिष्ठ साह बाइक से बड़हरिया के जामो मोड़ स्थित अपने आभूषण दुकान जा रहे थे तभी बड़हरिया की ओर से तेज गति से आ रही बोलेरो ने उनकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे वशिष्ठ सोनी की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि उसके पिता किशुन साह गंभीर रूप से घायल हो गए। घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही नगर थाने के अवर निरीक्षक फेराज हुसैन ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। शव आते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पत्नी बार-बार शव से लिपट कर रोते-रोते बेहोश हो जा रही थी। परिजनों की चीत्कार से गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया। लोग परिजनों को ढाढ़स बंधा रहे थे। सूचना पर सरपंच श्रीलाल सिंह, ग्रामीण वाल्मीकि सोनी, उपेंद्र सिंह, बच्चा राम आदि ने वशिष्ठ सिंह मिलनसार एवं मृदुभाषी था। शव का दाहसंस्कार सनातन धर्म के अनुसार शुक्रवार को कर दिया गया। मृतक तीन भाईयों में सबसे छोटा था जो बड़हरिया में यादव मार्केट में आभूषण का दुकान चलाता था। उसे तीन पुत्र क्रमश: संतेश कुमार, सुजीत और संजीत कुमार है। किशनु साह को तीन पुत्रों क्रमश : अशोक सोनी, आनंद सोनी एवं वशिष्ठ सोनी हैं।
बोलेरो-बाइक की टक्कर में पुत्र की मौत, पिता गंभीर
विज्ञापन