परवेज अख्तर/सिवान:
जिले के हसनपुरा प्रखंड में कार्ररत एक डाटा ऑपरेटर द्वारा जन्म प्रमाण पत्र बनाने के लिये 12 सौ रुपये की मांगने का मामला प्रकाश में आया है.बताया जा रहा है कि गुरुवार को पियाउर पंचायत के बलेथरी निवासी रविंद्र यादव का पुत्र भोलू कुमार अपने तीन दोस्तों के साथ अपना अपना जन्म प्रमाण पत्र बनवाने का आवेदन करने के लिए प्रखंड कार्यालय पहुंचे. तभी प्रखंड कार्यालय में डाटा ऑपरेटर के पद पर कार्यरत युवक द्वारा आवेदन के नाम पर 12 सौ रुपये मांगा गया.
विज्ञापन
साथ ही डाटा ऑपरेटर द्वारा कहा गया कि इसमें पदाधिकारी से लेकर अन्य स्टॉफों को हिस्सा देना पड़ता है. इस संदर्भ में बीडीओ डॉ दीपक कुमार सिंह ने बताया कि अगर इस तरह के बात डाटा ऑपरेटर द्वारा कही गई है. तो उसके विरुद्ध कर्रवाई की जाएगी.