नौतन में ईंट-भट्ठा व्यवसायी को अपराधियों ने पीठ में मारी तीन गोली, मौत

0
  • सोमवार की अहले सुबह बाइक सवार अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
  • गोपालगंज के हथुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी हैं देवेंद्र राय
  • नौतन थाना क्षेत्र के बाड़ा सिकुआरा गांव में चलाते थे चिमनी

परवेज अख्तर/सिवान: सोमवार को जब जिला सहित नौतन थाना की पुलिस क्राइम मीटिंग में मुख्यालय जाने की तैयारी कर रही थी, उसी सुबह अपराधियों ने एक ईंट-भट्ठा व्यवसायी को पीठ में दनादन तीन गोलियां मारकर मौत की नींद सुला दिया. अपाची बाइक पर सवार अपराधियों ने थाना से महज एक किलोमीटर की दूरी पर इस संगीन घटना को अंजाम दिया है. घटना स्थल नौतन-चैनपुर सड़क पर नरकटिया खाड़ पुल और चैनपुर गांव के समीप की बतायी जाती है. मृतक ईंट भट्ठा मालिक 55 वर्षीय देवेंद्र राय हैं जो, गोपालगंज जिला के हथुआ थाना क्षेत्र के चैनपुर गांव निवासी बताए जाते है. जबकि घटना स्थल नौतन थाना में पड़ता है, उनकी चिमनी इसी थाना क्षेत्र के बाड़ा सिकुआरा गांव में है. अपराधियों ने जिस स्थान पर देवेंद्र राय को गोली मारी है, वह उनके घर से महज 300 गज दूर है. बताया जाता है कि सुबह तकरीबन 6 बजे के आसपास जब देवेंद्र राय अपने घर से चिमनी के लिए निकले थे और जैसे ही सड़क पर पहुंचे, अपाची सवार तीन अपराधियों ने पहली फायर झोंक दी.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

WhatsApp Image 2022 05 09 at 7.51.09 PM

बताया जाता है कि पहली गोली पीठ में लगने के बाद 55 वर्षीय देवेंद्र राय ने जान बचाने के लिए भागना शुरु कर दिया. जहां अपराधियों ने बाइक से ठोकर मारकर गिरा दिया और पीठ में ही दनादन दो और गालियां मारकर मौत की नींद सुला दिया. इधर गोलियों की आवाज सुन कर चिमनी पर काम करने वाले मजदूरों ने पीछा किया, जहां कुछ दूर जाने के बाद अपराधी बाइक से गिर पड़े. परंतु जब तक, मजदूर अपराधियों के पास पहुंचते, तबतक अपराधी बाइक सीधा कर भाग निकले. इधर घटनास्थल हथुआ व नौतन के सीमावर्ती होने के कारण नौतन थाना प्रभारी अरविंद कुमार, सीवान सदर एसडीपीओ जितेंद्र पांडे, हथुआ थाना प्रभारी प्रशांत कुमार, हथुआ अनुमंडल के एसडीपीओ नरेश कुमार पुलिस बल के साथ पहुंच कर जांच पड़ताल में जुट गए. नौतन पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सीवान भेज दिया. थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि परिजनों ने अभी आवेदन नहीं दिया है.