आर्मी के जवान की शव यात्रा में शामिल होकर जा रहे थे ड्यूटी
परवेज अख्तर/सिवान :- जिले के हसनपुरा एमएच नगर थाना के महुअल महाल निवासी स्व. बीरेंद्र मिश्र के पुत्र आर्मी के जवान 37 वर्षीय ब्रजेश मिश्र की शवयात्रा में पहुंचे उनके एकलौता बहनोई की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी. वे 122 बटालियन सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट थे. वे छपरा के जलालपुर बाजार निवासी कृष्ण बिहारी के 33 वर्षीय पुत्र संतोष तिवारी है. वे बुधवार को सिसवन स्थित सरयू घाट पर अपने साले दिवंगत ब्रजेश मिश्र की अश्रुपूर्ण अंतिम संस्कार करने के पश्चात वे दिल्ली अपने ड्यूटी पर जा रहे थे.
तभी गुरुवार की सुबह प्रयागराज हंडिया थाना क्षेत्र के बरौत स्थित हाईवे पर सरिया से लदा टेलर में पीछे से सीआरपीएफ के सहायक कमांडेंट की कार घुस गई. जिससे सहायक कमांडेंट संतोष कुमार तिवारी की घटनास्थल पर मौत हो गई. जबकि चालक देवरी हरियाणा निवासी विनोद कुमार का 25 वर्षीय पुत्र प्रकाशचंद्र गंभीर रुप से घायल हो गया. मृतक संतोष तिवारी दिवंगत आर्मी के जवान ब्रजेश मिश्र के एकलौता बहनोई थे. वह दाह संस्कार में शामिल होकर अपने वाहन से दिल्ली जा रहे थे. तभी घटना घटी.
घटना के बाद पत्नी रिंकी मिश्रा सहित पुत्र श्रेहन व पुत्री शीलवी का रो रोकर बुरा हाल है. गौरतलब हो कि साले ब्रजेश मिश्र की पिछले 25 जुलाई को ड्यूटी के दौरान हृदयगति रुकने से मौत की घटना के बाद सपरिवार चार दिनों की छुट्टी लेकर महुअल महाल आये थे. घटना के बाद ससुराल महुअल महाल गांव में शोक की लहर है. दिवंगत ब्रजेश की मां अपने जांबाज बेटे को खोने के बाद दामाद को खोने से काफी सदमे में है. लोगों के लाख आश्वासन के बाद भी उनके आंसु थमने का नाम नहीं ले रहा है.

















