बीएसएनएल कर्मचारियों का दूसरे दिन भी धरना-प्रदर्शन जारी

0
BSNL

परवेज अख्तर/सिवान : दूरसंचार सेवा प्रदाता बीएसएनल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने विभिन्न मांगों को लेकर मंगलवार को भी दूसरे दिन हड़ताल जारी रखा। दूसरे दिन भी हड़ताली कर्मचारियों ने कार्यालय के मुख्य द्वार पर विरोध प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने केंद्र सरकार के खिलाफ आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि बीएसएनएल (एयूएबी) की सभी यूनियन और एसोसिएशन के आह्वान पर 18 से 20 फरवरी तक हड़ताल पर रहने की बात कही। कर्मचारी सह नेता रामसिद्ध दीक्षित, सुदामा प्रसाद व सुभाष सिंह ने संयुक्त रूप से बताया कि 15 प्रतिशत फिटमेंट के साथ थर्ड रिविजन का निराकरण करने, बीएसएनएल मैनेजमेंट द्वारा प्रस्तुत प्रस्ताव के अनुसार बीएसएनएल को 4जी स्पैट्रम का आवंटन, सहित आठ सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल रखा गया है। विरोध प्रदर्शन में रामाजी मांझी, जमादार सिंह, विश्वनाथ राम, हृदयानंद साह, रामजीत सिंह, राजेश कुमार, सत्यदेव यादव, प्रेम कुमार मांझी, राजदेव प्रसाद, रमन कुमार श्रीवास्तव, रामदेव राय, विश्वनाथ प्रसाद, जयराम यादव, विशुनदेव सिंह, प्रेमनाथ यादव, श्रवण कुमार, ललन चौधरी, कामता राम, कपिलदेव यादव सहित अन्य शामिल रहे।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali