पटना: नालन्दा के बिहार शरीफ में शुक्रवार को छोटी पहाड़ी स्थित शराब कारोबारियों के घर बुलडोजर चलाया गया। शराब कारोबार से जुड़े लोंगों के घरों को ध्वस्त किया गया।
दरअसल , नालन्दा जहरीली शराब कांड के बाद छोटी पहाड़ी के इलाके के अवैध शराब के कारोबारियों के 19 घरों को तोड़ा गया। इस कार्रवाई के दौरानर अनुमंडल पदाधिकारी कुमार अनुराग, सदर डीएसपी डॉ शिब्ली नोमानी, अंचलाधिकारी धर्मेंद्र पंडित और कई थानों की पुलिस मौके पर मौजूद थी।
आपको बता दें की जहरीली शराब कांड में इस इलाके के 12 लोगों की मौत हो गई थी. उसके बाद जिला प्रशासन द्वारा बड़ी कार्रवाई शुरू की गई। हालांकि इसके पूर्व इन अवैध शराब कारोबारियों को अल्टीमेटम दिया गया था कि अपने अपने मकानों को हटा ले. पर उन लोगों ने अपने मकानों को नहीं हटाया तो उसके बाद यह कार्रवाई शुरू की गई। जिला प्रशासन द्वारा की जा रही कार्रवाई से इलाके के लोगों में हड़कंप मच गया है. सबसे पहले शराब माफिया सुनीता देवी के मकान को तोड़ने का काम शुरू किया गया है। मकान तोड़ने के दौरान सुनीता देवी के घर से हथियार भी बरामद किया गया।