परवेज अख्तर/सिवान : जिले के दरौली थाना क्षेत्र के डुमरहर गांव में शनिवार की शाम भूमि विवाद में दो पक्षों के बीच विवाद के बाद फायरिंग हो गई। जिसमें एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक को दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां पर चिकित्सक गंभीर स्थिति को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल रेफर कर दिया। परिजन बेहतर उपचार के लिए गोरखपुर लेकर चले गए। घायल युवक थानाक्षेत्र के डुमरहर गांव निवासी शंभू नाथ मिश्रा का 25 वर्षीय पुत्र कुंदन मिश्रा बताया जा रहा है। गोली युवक के जांघ में लगी है। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल तेज कर दी। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि डुमरहर गांव निवासी शंभू नाथ मिश्रा एवं पुरुषोत्तम राय के बीच लगभग 60 वर्षों से भूमि विवाद चल रहा है। दोनों तरफ से न्यायालय में मुकदमा भी चल रहा है। शनिवार को चार बजे अपराह्न एक पक्ष के शंभू नाथ मिश्रा, पुत्र कुंदन मिश्रा एवं धनंजय मिश्रा तीनों खेत में बाजरा काटने गए तो दूसरे पक्ष के गुडन राय, बलिंदर राय, शिवजी राय, पिंटू राय, पुरुषोतम राय, रंजीत राय पहुंचकर बाजरा काटने से मना किया। इसके बाद दोनों पक्ष के बीच तू-तू मैं-मै होते हुए मारपीट होने लगी। इसी बीच एक पक्ष द्वारा हथियार निकाल कर दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की गई। जिसमें कुंदन मिश्रा के जांघ में गोली लग गई और वह घायल हो गया। घटना के बाद सभी घटना स्थल से फरार हो गए। इधर परिजनों ने घायल कुंदन को दरौली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाया जहां चिकित्सक गंभीर स्थिति को देखते हुए रेफर कर दिया। वहीं पुलिस डुमरहर गांव पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई थी। खबर प्रेषण तक प्राथमिकी दर्ज के लिए कोई आवेदन नहीं पड़ा था।
दो पक्ष के बीच भूमि विवाद में चली गोली, एक घायल
विज्ञापन