परवेज अख्तर/सिवान : सिवान के मैरवा थाना क्षेत्र के हरपुर गांव के एक पिकअप चालक की हत्या बुधवार की रात अपराधियों ने सिर कुचलकर और गला रेत कर दी। इसके बाद अपराधियों ने उसके शव को पास के गांव स्थित बरासो नहर के किनारे फेंक दिया। घटना की जानकारी लोगों को गुरुवार की सुबह हुई। मृतक की शिनाख्त हरपुर गांव के नितिन कुमार उर्फ नागेंद्र कुमार राम के रूप में होने के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने मैरवा धाम पर मैरवा-सिवान मुख्य मार्ग पर नागेंद्र के शव को रखकर सड़क जाम करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। घटना की जानकारी के बाद स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और जाम हटाने के प्रयास में लगी रही, लेकिन एसपी को बुलाए जाने की मांग पर प्रदर्शनकारी अड़े रहे। इसी बीच एएसपी कांतेश मिश्रा पुलिस दल के साथ जामस्थल पर पहुंचे और आक्रोशितों को समझा बुझा कर जाम हटाने को कहा, लेकिन आक्रोशित नहीं माने जिस पर पुलिस ने स्थिति को नियंत्रित करने के लिए कुछ देर के लिए लाठी चार्ज कर सभी को खदेड़ दिया। लाठी चार्ज के दौरान दर्जनभर लोग घायल हो गए। इसके बाद पुलिस ने नागेंद्र के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिवान भेज दिया। पुलिस ने घटना स्थल से दो मोबाइल और एक जूता बरामद किया है। बताते हैं कि मैरवा थाना क्षेत्र के हरपुर निवासी मोहन राम के पुत्र नीतीन कुमार उर्फ नागेंद्र राम (24) बुधवार कि देर शाम 8 बजे पेट में दर्द होने पर घर से पास ही स्थित एक प्राइवेट क्लीनिक में इलाज के लिए गया था। दवा लेने के बाद वह मैरवा धाम चला गया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक उसने अंडा खरीदकर खाया।
सिवान में पिकअप चालक की निर्मम हत्या पर बवाल, लाठी चार्ज
विज्ञापन