एक अक्टूबर को स्वच्छता अभियान को लेकर विभिन्न कार्यक्रम
परवेज अख्तर/सिवान: जहां एक ओर जिला, रेलवे स्टेशन प्रखंड प्रशासन द्वारा स्वच्छ भारत अभियान के तहत ग्रामीणों को स्वच्छता के प्रति जागरूक कर रहा है वहीं पूर्वोत्तर रेलवे के दारौंदा जंक्शन के प्लेटफार्म संख्या दो पर छोटे- छोटे पेड़-पौधे, झाड़ी एवं गंदगी से यात्रियों को परेशानी से जूझना पड़ता है। प्लेटफार्म संख्या दो पर उगे पेड़- पौधे एवं गंदगी स्वच्छ भारत अभियान को मुंह चिढ़ा रहा है। गंदगी का आलम यह है कि यहां ट्रेन पकड़ने के लिए आने वाले बदबू से नाक पर रूमाल रख गुजरते हैं।
स्वच्छ भारत अभियान के तहत जहां हर आम व खास से लेकर सरकारी संस्था के कर्मियों द्वारा हाथ में झाड़ू लेकर स्टेशन परिसर, सार्वजनिक स्थल व चौक-चौराहों की साफ-सफाई करते देखा जा रहा है, वहीं दारौंदा जंक्शन पर उगे पेड़- पौधे एवं गंदगी से यह सहज अंदाजा लगाया जा सकता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वच्छ भारत अभियान यहां पर कितना कारगर हुई है।
ज्ञात हो कि यहां प्रतिदिन सैकड़ों यात्री ट्रेन से यात्रा शुरू करते हैं अन्य प्रदेशों से घर आने के लिए यहां उतरते हैं लेकिन यहां गंदगी व उगे पेड़-पौधे के कारण उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस संबंध में दारौंदा जंक्शन के सहायक स्टेशन मास्टर मनोज कुमार ने बताया कि प्लेटफार्म पर लगे हुए पेड़-पौधे, झाड़ी को हटा दिया जाएगा। ट्रेन रोकने या ठहराव रेलवे बोर्ड द्वारा किया गया है।