मतदान के लिए आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां पूरी
परवेज अख्तर/सिवान: सिसवन व्यापार मंडल को अपना नया अध्यक्ष व सदस्य आज शाम तक मिल जाएगा. इसके लिए आज शनिवार को प्रखंड मुख्यालय में मतदान होगा. चुनाव में अध्यक्ष पद के लिए निवर्तमान अध्यक्ष के आलावें दो अन्य प्रत्याशी भी मैदान में आमने-सामने हैं. प्रखंड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार व्यापार मंडल के आज होने वाले चुनाव में 296 पंजकृत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बताया गया कि पहली बार व्यापार मंडल के चुनाव में इतना रोमांच देखने मिल रहा है. प्रखंड वासी भी इस चुनाव को लेकर उत्साहित हैं और देखना चाहते हैं कि कौन जीत हासिल कर अपनी ताकत दिखाएगा.इधर मत्स्यजीवी सहयोग समिति लिमिटेड की चुनाव के लिए भी आज वोट डाले जाएंगे.
बीडीओ ने बताया कि मत्स्यजीवी सहयोग समिति चुनाव लिए कृषि भवन को मतदान केंद्र बनाया गया है जबकि व्यापार मंडल का मतदान प्रखंड कार्यालय मे होगा. बताया कि बिहार राज्य निर्वाचन प्राधिकार की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार मतदान की प्रक्रिया सुबह सात बजे से दोपहर तीन बजे तक चलेगी. इसके बाद डाले गए वोटों की गिनती कराई जाएगी. बीडीओ ने बताया कि मतदान केन्द्रों पर स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान संपन्न कराने के लिए आवश्यक प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।गश्तीदल सह मतपेटिका दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है. इसके अलावा स्टैटिक दंडाधिकारी व पुलिस पदाधिकारी तथा पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. उम्मीदवार मतदान केन्द्र की सीमा के 200 मीटर की परिधि के बाहर रहेंगे.