सिवान में स्वर्ण व्यवसायी से लूट के विरोध में व्यवसायियों ने किया सड़क जाम

0

परवेज अख्तर/सिवान: सराय ओपी क्षेत्र के माहपुर स्थित एसएच 73 पर बुधवार की देर शाम स्वर्ण व्यवसायी मोनू कुमार सोनी को चाकू मार 35 हजार रुपये नकद तथा पांच लाख के आभूषण की लूट मामले में गुरुवार की सुबह आक्रोशित व्यवसायियों ने वैशाखी बाजार को बंद कर एसएच 73 को जाम कर घंटों प्रदर्शन किया। प्रदर्शन करने वाले व्यवसायियों ने पुलिस प्रशासन पर शिथिलता का आरोप लगाते हुए अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई करने तथा व्यवसायियों की सुरक्षा की मांग की। जाम की सूचना पर सराय ओपी प्रभारी तनवीर आलम, नगर थाना इंस्पेक्टर जयप्रकाश पंडित, पचरुखी थानाध्यक्ष रितेश कुमार मंडल सहित काफी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गए। वहीं जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गईं। व्यवसायियों ने सराय ओपी प्रभारी सहित पूरी टीम पर आरोप लगाया कि क्षेत्र में आपराधिक घटनाओं पर नकेल कसने में पुलिस विफल है। आपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही हैं।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

इस घटना के 15 दिन पूर्व भी एक व्यवसायी से छिनतई का प्रयास किया गया था, लेकिन व्यवसायी अपनी जान बचाकर भागने में सफल रहे। लोगों का कहना था कि क्षेत्र में उस स्थल पर मोबाइल छिनतई तथा पाॅकेट मार लेना आम बात हो गई है। दर्जन भर लोग इसके शिकार हो गए हैं। आवागमन ठप देख पुलिस पदाधिकारियों ने आक्रोशित व्यवसायियों को समझाने का प्रयास शुरू किया, करीब डेढ़ घंटे बाद अधिकारियों द्वारा अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन मिलने के बाद व्यवसायी शांत हुए और सड़क से जाम को हटाया गया। जाम हटने के बाद करीब आधे घंटे तक पुलिस ने अपनी निगरानी में आवागमन को नियमित कराया। ज्ञात हो कि बुधवार की देर शाम नगर थाना क्षेत्र के बैलहट्टा निवासी स्वर्ण व्यवसायी मोनू कुमार सोनी बैशाखी स्थित अपना आभूषण दुकान बंद कर बाइक से घर लौट रहे थे। तभी माहपुर के पास चार की संख्या में अपराधियों ने उन्हें चाकू मारकर 35 हजार रुपये नकद तथा पांच लाख के आभूषण लूट कर फरार हो गए। स्थानीय लोगों ने उन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया जहां से चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद पीएमसीएच रेफर कर दिया जहां वे जीवन और मौत से जूझ रहे हैं।

perdarsan in siwan