परवेज अख्तर/सिवान: जिले के दारौंदा प्रखंड के रमसापुर पंचायत के वार्ड संख्या 11 में पंच पद के लिए गुरुवार को शांतिपूर्ण माहौल में मतदान हुआ। मतदान केंद्र उत्क्रमित मध्य विद्यालय रमसापुर में बनाया गया था जहां 36.93 प्रतिशत शांति पूर्वक मतदान हुआ। इस दौरान कुल 246 वोट डाले गए। इसमें पुरुष मतदाता 123 जबकि महिला मतदाता 123 ने मतदान किया। इस संबंध में बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर ने बताया कि मतदान सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे शाम तक हुआ। मतदान के पहले घंटे में धीमी गति से मतदाता मतदान केंद्र पर पहुंचे। परंतु आठ बजे तक के बाद मतदाता की भीड़ उमड़ पड़ी। पीठासीन अधिकारी राजीव रंजन तिवारी ने बताया कि दोपहर एक बजे तक 28.4 प्रतिशत मतदान हुआ था। जिसमें 89 पुरुष एवं महिला 99 ने मत डाल चुके थे। इसके बाद पूरी तरह कुछ समय के लिए मतदान केंद्र पर पूरी तरह सन्नाटा छा गया था।
तीन चार बजे कुछ मतदाता वोट डालने पहुंचे थे। मतदान केंद्र पर काफी संख्या में पुलिस बल तैनात थे। मतदान केंद्र पर मजिस्ट्रेट के रूप में बड़हरिया बीडीओ थे। मतदान केंद्र का एसडीओ रोचना मांद्री, एसडीपीओ राकेश कुमार रंजन, बीडीओ सूर्य प्रताप सिंह सेंगर, थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार प्रभाकर, पंचायती राज पदाधिकारी जर्नादन प्रसाद सिंह, सीओ दीनानाथ कुमार, ने मतदान केंद्र केंद्र का निरीक्षण किया। ब्रजगृह दारौंदा आईटी भवन में बनाया गया है। इसी जगह 30 दिसंबर को मतगणना होगी। पंच पद के लिए दोनों प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम में बंद हो गया। जीत हार की अटकलें लगनी तेज हो गई है। विदित हो कि दारौंदा प्रखंड के पिनर्थु खुर्द पंचायत के वार्ड संख्या 7 में पंच पद के लिए कोई नामांकन दाखिल नहीं किया जिसके कारण एक पंच पद पद रिक्त रह गया है। वहीं दूसरी ओर पचरुखी प्रखंड के जसौली वार्ड में वार्ड पार्षद पद के लिए मतदान शांतिपूर्ण माहौल में हुआ।