परवेज़ अख्तर/सिवान :- शहर के महादेवा रोड स्थित कलावती मैरेज हॉल में गुरुवार को इरशाद अली खां की अध्यक्षता में लोकतांत्रित जनता दल पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। बैठक को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली तालकटोरा स्टेडियम में 18 मई को लोकतांत्रिक जनता दल की विधिवत घोषणा की जाएगी। संविधान बचाओ देश बचाओ नारे के साथ पूरे देश से काफी संख्या में कार्यकर्ता शरद यादव में आस्था व्यक्त करते हुए तालकटोरा स्टेडियम में पहुंच प्रधानमंत्री को एहसास दिलाएंगे कि चुनाव के समय जनता से किए वादे पर खरे नहीं उतरे हैं। लोगों को छलने और ठगने का काम किया गया है। गरीबों की गाढ़ी कमाई को नोटबंदी और टैक्स के माध्यम से वसूल कर बैंक में जमा कराया और पैसे को विदेश के लोगों से लुटवाया गया। खान ने कहा कि लोकतांत्रिक जनता दल का मुख्य उद्देश्य भाजपा को सत्ता से हटाने एवं दलितों, अल्पसंख्यकों, महिलाओं और पिछड़ों के हक के लिए लड़ाई में हम कोई समझौता नहीं करेंगे। वहीं वार्ड पार्षद इरफान खान ने कहा कि शरद यादव आंधी हैं, देश का दूसरा गांधी हैं। सत्ता के लालच में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सिर्फ गठबंधन नेता शरद यादव को ही नहीं ठगा बल्कि बिहार की 11 करोड़ जनता को ठगने का काम किया है। इसका जवाब जनता अगले चुनाव में देगी। उन्होंने जिले की जनता से काफी संख्या में 18 मई को दिल्ली चल कर शरद यादव के कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान किया। धीरज कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि बिहार में कोई बड़ा उद्योग नहीं है। उद्योग विहीन बिहार के लाखों लोग बालू के धंधे, ईंट, गिट्टी के धंधों से जुड़े हैं। बालू की बंदी कराकर ईंट, मिट्टी पर नई कानून थोप मुख्यमंत्री ने मजदूरों को बेरोजगार कर दिया। वहीं चंद्रशेखर यादव ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार जाति की राजनीति कर रही है। बैठक में एसरार खां,कृष्णा कुमार सोनी, हिमांशु कुमार, शमी अहमद, पंकज कुमार आदि उपस्थित थे।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
लोजद की बैठक में कार्यक्रम को सफल बनाने का आह्वान
विज्ञापन