छपरा में शराब कारोबारियों के खिलाफ चला अभियान, एक महिला समेत 3 गिरफ्तार

0

छपरा: पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर एकमा व रसूलपुर थाने की पुलिस ने विभिन्न क्षेत्रों में छापेमारी कर 25 लीटर अवैध देशी शराब के साथ एक महिला समेत दो धंधेबाज को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. बताया जाता है कि रसूलपुर थाना के पुलिस अवर निरीक्षक रिंकी कुमारी ने रामपुर गांव में छापेमारी कर खोप से पांच लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया. पुलिस ने मौके से खोप के मालिक हदीस मियां को गिरफ्तार कर लिया.

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

गांव के लोगों का आरोप है कि हदीस मियां को एक साजिश के तहत शराब के तस्करों ने जेल भेजवाया है. उधर एकमा थानाध्यक्ष देव कुमार तिवारी ने गंजपर टोले बलुआ गांव में छापेमारी कर बीस लीटर अवैध देशी शराब बरामद किया. पुलिस ने मौके से धंधेबाज शबनम खातून को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार आरोपितों से आवश्यक पूछताछ कर जेल भेज दिया है.

मशरक में 90 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज गिरफ्तार, प्राथमिकी दर्ज

मशरक थाना क्षेत्र के यदु मोड़ पर थानाध्यक्ष राजेश कुमार और एएलटीएफ दारोगा मो फूलहसन ने संयुक्त रूप से छापेमारी करतें हुए मकान के पीछे छिपाकर रखा गया 90 लीटर देशी शराब के साथ धंधेबाज को गिरफ्तार कर लिया गया है।

थानाध्यक्ष राजेश कुमार ने बुधवार को बताया कि एक्साइज कन्ट्रोल पटना की सुचना पर एएलटीएफ टीम के साथ संयुक्त रूप से छापेमारी की गई तो यदु मोड़ निवासी कुणाल कुमार सिंह पिता यदु सिंह को 90 लीटर देशी शराब जो मकान के पीछे छिपाकर रखा गया था बरामद कर लिया गया वही धंधेबाज कुणाल कुमार सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार शराब धंधेबाज पर प्राथमिकी कांड संख्या 79/22 दर्ज कर मंडल कारा छपरा भेज दिया गया वही मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दिया गया है।