छपरा: सारण के पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश के आलोक में शहर के विभिन्न चौक चौराहों समेत ग्रामीण इलाकों में पुलिस कर्मियों के द्वारा बीना हेलमेट पहने वाहन चलाने वाले चालकों के खिलाफ व्यापक रूप से अभियान चलाया गया। रविवार को जिले के अलग-अलग क्षेत्रों में यह अभियान चलाया गया । जिसमें बिना हेलमेट पहने तथा सड़क सुरक्षा नियमों का पालन नहीं करने वालों पर कार्रवाई की गई। इस अभियान के दौरान कई बाइक को जप्त किया गया तथा परिवहन अधिनियम एक्ट के तहत जुर्माने की वसूली भी की गई इस दौरान कई बाइक और पुलिस को देखकर भागते नजर आए पुलिसकर्मियों ने बाइकर्स को दौरा दौरा कर पकड़ा और कार्रवाई की ।
पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार के निर्देश पर एकमा थाने की पुलिस ने छपरा- सिवान मुख्य मार्ग एन एच 531 पर थाने के सामने वाहन जांच अभियान चलाया. पुलिस अवर निरीक्षक लाली प्रसाद के नेतृत्व में चलाये गए वाहन जांच अभियान के दौरान 13 वाहन चालकों से 65 सौ रूपये आर्थिक दंड़ की वसूली की गई. इस दौरान वाहन चालकों को यातायात के नियमों की जानकारी पुलिस के द्वारा दिया गया. उधर सहायक पुलिस अवर निरीक्षक दिनेश शर्मा ने सशस्त्र पुलिस बल के सहयोग से तवकली गांव में हंगामा कर रहे पियक्कड़ रवि प्रकाश राम को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आवश्यक चिकित्सीय परीक्षण कराने के बाद पियक्कड को जेल भेज दिया.