अभियान: सीओ और थानाध्यक्ष ने सघन मास्क चेकिंग अभियान चलाया

0

छपरा: बिना मास्क पहनने वालों के खिलाफ सीओ ललित कुमार सिंह और थानाध्यक्ष रत्नेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में मशरक तरैया मोड़ पर अभियान चलाया गया और बिना मास्क पहने लोगों को मास्क बांटकर और फाइन कर हिदायत दी गई।सीओ और थानाध्यक्ष की अगुवाई में पुलिस टीम ने बिना मास्क सड़कों पर घूमने वालों को रोककर बिना मास्क पहने बस चालक, पैसेंजर और मोटरसाइकिल सवार समेत चार चक्का वाहन में सवार लोगों को रोककर मास्क चेकिंग अभियान को सफल बनाया गया। मौके पर लोगों को मास्क पहनाया और उनको और परिवारजनों को बिना मास्क पहने बाजार में या घर से बाहर घूमने पर रोक लगाने की सख्त हिदायत दी।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

मौके पर सीओ ललित कुमार सिंह ने बताया कि मास्क चेकिंग अभियान के दौरान 300 लोगों का चेकिंग किया गया जिसमें 25 लोगों को बिना मास्क पहनने पर 1250 रुपया फाइन किया गया और एक मास्क दिया गया।वही मास्क चेकिंग को देख कई लोगों ने वाहन चेकिंग की स्थिति भांपकर गलियां पकड़ लीं और आसानी से बचकर निकल गए, लेकिन अधिकांश आने जाने वाले जो यातायात नियमों को पूरी तरह पालन किए थें पर बिना मास्क में पुलिस की पकड़ में आ गए और उन्हें मास्क नहीं पहनने पर चालान कटवाना ही पड़ा। कई लोग तो पुलिस द्वारा रोके जाने पर रुतवा भी दिखाने का प्रयास करते रहे, लेकिन मास्क नहीं पहनने पर उनकी कहीं नहीं चली और अंत में चालान कटवाकर आगे बढ़ लिए।