परवेज़ अख्तर/सिवान :
जिले में आचार संहिता लगते ही प्रशासन का तेवर अब बदल गया है। शनिवार को सख्ती दिखाते हुए प्रशासन द्वारा जिले भर में चुनावी बैनर, पोस्टर व होर्डिंग हटवाया गया। पुलिस-प्रशासनिक टीम ने सुबह से शुरू की कार्रवाई को देर शाम तक चलाया। इसके साथ ही चेताया कि किसी भी दशा में चुनावी प्रचार सामग्री मसलन बैनर, पोस्टर आदि न लगाएं नहीं तो चुनाव आचार संहिता के मामले में कार्रवाई की जाएगी। नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कपिलदेव कुमार के नेतृत्व में पूरे नगर क्षेत्र में अभियान चलाकर सड़कों पर लगे होर्डिंग, पोस्टर, बैनर को हटाया गया। नगर परिषद के कर्मियों ने शहर के बबुनिया मोड़, अस्पताल रोड़, स्टेशन रोड़, डीएवी मोड़, श्रीनगर समेत पूरे नगर में भ्रमण कर होर्डिंग व पोस्टर-बैनरों को हटाया।
एसडीएम रामबाबू बैठा ने सख्त निर्देश दिया कि बिना अनुमति के किसी भी पार्टी व संस्थान द्वारा होर्डिंग, बैनर लगाया गया तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन किया जाए। किसी ने उल्लंघन का प्रयास किया तो खैर नहीं। वहीं दूसरी ओर महाराजगंज प्रखंड क्षेत्र में बीडीओ नंद किशोर साह के नेतृत्व में आकाशी मोड, रामलखन चौक, पोखरा बाजार, अफराद, महुआरी, देवरिया, पटेढ़ा, रिसौरा समेत अन्य प्रमुख चौक -चौराहों पर लगे बैनर, होर्डिंग को हटाया गया।
जबकि रघुनाथपुर प्रखंड क्षेत्र में सीओ अशोक कुमार मिश्र व सीआई महावीर मांझी के नेतृत्व में रघुनाथपुर बाजार के साथ-साथ आदमपुर से नेवारी महरौली मोड़ तक, टारी बाजार सहित राजपुर मोड़ से चकरी फरोजपुर तक जाने वाली सड़क के किनारे लगे बैनर व पोस्टर को उतारा गया। बसंतपुर में सीओ कुमार संजीव के नेतृत्व में कंहौली, शहरकोला, जानकीनगर, खोरीपाकर, भगवानपुर हाट में सीओ युगेस दास ने प्रखंड कार्यालय परिसर से लेकर थाना चौक से होते हुए भगवानपुर सब्जी बाजार, चक्रवृद्धि मोड़, भगवानपुर पुरानी बाजार, मलमलिया चौक, बिमल चौक, सुघरी, माघर बाजार में अभियान चलाकर बैनर-पोस्टर व होर्डिंग उतरवाया।