परवेज अख्तर/सिवा: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के 11वें व अंतिम चरण के लिए जीरादेई के 16 व दरौली प्रखंड के 16 पंचायतों में रविवार को हुए मतदान के बाद 1014 पद के लिए 2988 प्रत्याशियों का भाग्य ईवीएम एवं मतपेटी में बंद हो गया। इन प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला मंगलवार को होगा। जिला पंचायती राज पदाधिकारी राजकुमार गुप्ता ने बताया कि जीरादेई प्रखंड में विभिन्न पदों के लिए हुए मतदान के मतों की गणना शहर के डीएवी पीजी कालेज स्थित सामाजिक विज्ञान भवन परिसर तथा दरौली प्रखंड के लिए शिक्षक प्रशिक्षण केंद्र (डायट) में बनाए गए मतगणना केंद्र में होगी। मतगणना सुबह आठ बजे से शुरू होगी।
इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजार किए गए हैं। काफी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। इस दौरान अनाधिकृत व्यक्ति के प्रवेश पर रोक रहेगा। मतगणना केंद्र में प्रत्याशी व उनके अभिकर्ता ही प्रवेश कर सकते हैं। इस दौरान उन्हें प्रमाण पत्र दिखाना होगा। मतगणना केंद्र के बाहर जुलूस निकालने पर प्रतिबंध रहेगा। सुरक्षा को ले मतगणना केंद्र के 150 मीटर की दूरी पर ड्राप गेट बनाए गए हैं। ज्ञात हो कि जीरादेई प्रखंड में 499 पद के लिए 1458 प्रत्याशी तथा दरौली प्रखंड में 515 पद के लिए 1530 प्रत्याशी चुनावी मैदान में भाग्य की आजमाइश कर रहे थे।