परवेज़ अख्तर/सिवान:
बिजली विभाग के कनीय अभियंता नदीम हसन ने भगवानपुर थाने में आवेदन देकर बलहा के राजदेव पण्डित पिता धर्म नाथ पण्डित पर चोरी से बिजली जलाने का मुकदमा दर्ज कराया है.उन्होंने अपने आवेदन में कहा है कि दिनाक 22 नवम्बर को जब 39906 रुपया बकाया के बाद मेरे द्वरा उक्त उपभोक्ता का कनेक्शन काट दिया गया. पुनः जब 16 दिसम्बर को उनके घर पहुंचा तो उनके घर चोरी से बिजली जल रही थी. जेई ने उक्त उपभोक्ता पर 48766 रुपये की क्षति का मुकदमा दर्ज कराया है।
विज्ञापन

















