बिहार विधानसभा अध्यक्ष से दुर्व्यवहार का मामला : विशेषाधिकार हनन समिति के समक्ष उपस्थित हुए मुख्य सचिव और DGP…..

0

पटना: विशेषाधिकार हनन को लेकर बिहार विधानसभा में विशेषाधिकार हनन समिति की बैठक हुई। यह बैठक विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के नेतृत्व में हुई। इसमें बिहार के डीजीपी और मुख्य सचिव को भी बुलाया गया था। इसमें लखीसराय में विधानसभा अध्यक्ष से हुए दुर्व्यवहार को लेकर डीजीपी और मुख्य सचिव से सवाल पूछा गया। मामले बिहार के डीजीपी एस के सिंघल ने समिति को बताया कि लखीसराय मामले की जांच चल रही है। लखीसराय में DSP और 2 थानाध्यक्षों द्वारा बिहार विधानसभा के अध्यक्ष से दुर्व्यवहार का मामला सामने आया था।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा के नेतृत्व में हुई बैठक। डीजीपी और मुख्य सचिव को बुलाया गया था। बिहार विधानसभा में विशेषाधिकार हनन समिति की बैठक हुई। इस बैठक में उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद, संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी, मंत्री लेसी सिंह, मंत्री श्रवण कुमार भी शामिल हुए। इस दौरान विशेषाधिकार हनन समिति ने मामले को लेकर बिहार के डीजीपी और मुख्य सचिव से कार्रवाई की जानकारी ली।

बैठक के बाद बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहनी ने कहा कि बैठक में सब ठीक-ठाक हुआ। मैं इसके लिए आभारी हूं। वहीं डीजीपी एस के सिंघल ने कहा कि लखीसराय मामले की जांच चल रही है। दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी।