बक्सर जहरीली शराब कांडः थानेदार और चौकीदार पर गिरी गाज, SP ने किया सस्पेंड…

0

बक्सर: जिले में जहरीली शराब से हुई मौत मामले में तीन पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी है. बक्सर एसपी नीरज कुमार सिंह ने कार्रवाई करते हुए थानेदार और स्थानीय चौकिदार समेत तीन लोगों को निलंबित कर दिया है. जहरीली शराब मामले में स्थानीय थानेदार और चौकीदार की भूमिका को संदिग्ध मानी गई थी. जिसके बाद इनपर ये कार्रवाई की गई।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

जानकारी के मुताबिक जहरीली शराब प्रकरण में मुरार थाना के थानेदार मनोरंजन प्रसाद, स्थानीय चौकिदार समेत तीन लोगों पर निलंबन की कार्रवाई की गई. पुलिस की इस मामले में अभी आगे भी छानबीन जारी है. इस बात की जांच जारी है कि जहरीली शराब लोकल में ही कहीं बनी थी, या बाहर से लाई गई थी।

बता दें कि बीते बुधवार को बक्सर के डुमरांव में जहरीली शराब पीने से छह लोगों की मौत की खबर सामने आई थी, जिसके बाद से प्रशासनिक महकमे में अफरा तफरी मच गई थी. बक्सर के मुरार थाना अंतर्गत अमसारी गांव में गणतंत्र दिवस की रात 7-8 लोगों ने शराब पीकर जश्न मनाया था।

शराब पार्टी के बाद देर रात अचानक एक के बाद एक 6 लोगों की मौत हो गई. जबकि शराब पीने वाले अन्य तीन लोगों की स्थिति बेहद चिंताजनक है. ग्रामीणों ने बताया था कि सभी लोगों ने देसी शराब पी थी. सूत्रों के मुताबिक शराब में होमियोपैथिक दवा मिलाकर तैयार की गई थी. फिलहाल बक्सर पुलिस इस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।