पटना: मधेपुरा जिले के गम्हरिया थानाक्षेत्र के बभनी पंचायत के वार्ड संख्या चार में शनिवार की देर रात बकरी चोरी कर बाइक से भाग रहा दो लोगों को ग्रामीणों ने पकड़ लिया। उसके बाद बिजली के खभे में बांध कर जमकर पिटाई कर दी। बाद में ग्रामीणों ने रविवार की सुबह बाइक के साथ पकड़ा गया। दोनों चोरों को पुलिस के हवाले कर दिया गया। चोरों की पहचान गांव के ही वार्ड संख्या आठ निवासी मुन्ना मंडल व जुमन मियां के रूप में हुई है। चोर को बिजली के खंभे में बांध कर पिटाई करने वाला विडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो गया।
मामले में थानाध्यक्ष अमित कुमार राय ने बताया कि ग्रामीण भरत शर्मा के लिखित आवेदन पर दोनों को बकरी चोरी के आरोप में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। गिरफ्तार चोर के पास से ग्रामीणों ने एक चाकू, एक मोबाइल व एक मोटरसाइकिल को जब्त किया है। बताया गया कि बभनी पंचायत के वार्ड संख्या चार निवासी भरत शर्मा के घर से एक बकरी को गांव के ही मुन्ना मंडल व जुमन मियां ने चोरी कर मोटरसाइकिल से लेकर भाग रहा था। संयोग से उसी समय नींद खुल गई। शोर मचाने के साथ ही ग्रामीणों ने मिलकर बकरी चोर को पकड़ लिया। उसके बाद दोनों को बिजली के खंभे में बांधकर पिटाई की गई।
भरत ने आवेदन में कहा कि गांव मुहल्ले में अक्सर चारा चरते बकरी गायब होने की बात सामने आ रहा था। सभी बकरी चोरी के मामले में इन दोनों आरोपित का हाथ है। इंटरनेट मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के मुताबिक दोनों की जमकर पिटाई की गई है। जिस किसी को मौका मिला, उसने चोरों पर हाथ साफ किया। चोर बकरी उठाने रात को अक्सर दबिश देते थे, ऐसी बात सामने निकलकर आ रही है। फिलहाल, पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।