परवेज अख्तर/सिवान : स्थानीय डीएवी पब्लिक स्कूल ने हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी अपना परचम लहराते हुए सीबीएसई की 12वीं परीक्षाफल में अपना स्थान अव्वल रखा है। विद्यालय के प्राचार्य विजय कुमार ने बच्चों की सफलता पर हर्ष व्यक्त की है। प्राचार्य ने बताया कि हर्ष कुमार 94.6 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में प्रथम स्थान पर रहे जबकि आदिल परवेज 90 प्रतिशत के साथ दूसरा तथा निबंधन कुमार 83.4 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय में तीसरे स्थान पर रहे। ये सभी क्रमशः गणित, जीवविज्ञान तथा वाणिज्य वर्ग में अव्वल रहे। प्राचार्य ने सभी उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए परीक्षाफल परिणाम शिक्षकों, अभिभावकों की प्रेरणा समेत बच्चों के कठिन परिश्रम को बताया। इस अवसर पर विद्यालय के वरीय शिक्षक जवाहर लाल सिंह, सीपी सिन्हा, डॉ. हरिशंकर श्रीवास्तव, आशीष कुमार, रणधीर सिंह, विद्यालय परिवार के सदस्य सुधीर कुमार यादव, आरके पांडेय, अंजनी कुमार सिंह, सर्वेश कुमार, अजय कुमार पांडेय, विपिन कुमार इत्यादि लोग उपस्थित थे। शहर के विजयहाता स्थित महावीरी सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा मनीषा गुप्ता सीबीएसई 12वीं की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक हासिल कर विद्यालय में तीसरे स्थान पर रही। मनीषा गुप्ता के इस सफलता पर उसके व्यवसायी पिता अनिल कुमार तथा मां तारा गुप्ता ने पुत्री की इस सफलता पर खुशी व्यक्त करते हुए उसे मिठाई खिला बधाई दी है। मनीषा गुप्ता ने बताया कि वह आगे चलकर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर इंजीनियर बन देश की सेवा करना चाहती है। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय माता-पिता तथा गुरु के आशीर्वाद के साथ अपनी कड़ी मेहनत को देती है। वहीं इसी विद्यालय के राहुल राठौर 81.8 प्रतिशत अंक लाकर विद्यालय का नाम रोशन किया है। वह विद्यालय में जीव विज्ञान में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। बच्चे के सफलता पर उसके पिता डॉ.शैलेंद्र कुमार राठौर माता प्रियंका सिंह ने खुशी व्यक्त की है। वहीं अगला पढ़ाई के संबंध में पूछने पर राहुल राठौर ने बताया कि अपने आगे चलकर चिकित्सक बन देश की सेवा करेगा।[sg_popup id=”5″ event=”onload”][/sg_popup]
सीबीएसई की 12वीं परीक्षा परिणाम से बच्चों के चेहरे खिले
विज्ञापन