दत्तक ग्रहण संस्थान का मनाया गया दूसरा वार्षिकोत्सव

0
maha

परवेज अख्तर/सिवान : शहर के फतेहपुर शिवाजी नगर स्थित विशिष्ट दत्तक ग्रहण संस्थान का दूसरा वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर संस्थान के बच्चों एवं समाज के सम्मानित व्यक्तियों के द्वारा केक काटा गया। साथ ही संस्थान में पल रहे बच्चों को शुभकामना दी गई। मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए सचिव मधुसूदन पंडित ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अथवा दंपती अपने बच्चे को पालने में असमर्थ हैं, तो उस व्यक्ति तक या हमारे कार्यालय तक यह सूचना प्रमुखता से पहुंचाएं। ताकि बच्चों का भविष्य बेकार न हो तथा उसकी सही देखभाल एवं पालन पोषण हो सके। बताया कि अबतक कुल 10 बच्चों को यहां से गोद दिया गया है। अभी संस्थान में आठ बच्चें पल रहे हैं। वार्षिकोत्सव में जय माता दी समूह की महिलाओं के द्वारा बालगीत की बेहतर प्रस्तुति दी गई। प्रीति सर्राफ ने कहा कि, धन्य हैं वो लोग जो इस प्रकार के पुनीत कार्य कर रहे हैं। इस मौके पर पुष्पा अग्रहरी, कृति अग्रहरी,ज्योति अग्रहरी ने बच्चों के बीच उपहार का वितरण किया।

विज्ञापन
pervej akhtar siwan online
WhatsApp Image 2023-10-11 at 9.50.09 PM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.50 AM
WhatsApp Image 2023-10-30 at 10.35.51 AM
ahmadali

संस्थान की समन्वयक प्रतिभा देवी ने कहा कि यह एक चुनौतीपूर्ण कार्य है। इसके बावजूद हमलोग मुस्तैदी के साथ सफलतापूर्वक इसका संचालन कर रहे हैं। कार्यक्रम में पत्रकार अरविंद पांडेय, अंबिका अग्रवाल, शिप्रा सोनी, विना अग्रहरी, मोनिका आनंद, सीमा तिवारी, उषा चौरसिया, सरिता गुप्ता, बबली सोनी, रानी सोनी, रिंकू कुमारी, रंजना, चांदनी प्रियतम, रूबी देवी, मंजू देवी, अस्मिना, मीरा,चांदनी तिवारी, शालिनी कुमारी, विकाश कुमार, राणा प्रताप सिंह, मनीष कुमार,गोविंदा कुमार, नवीन सिंह परमार, संजय कुमार आदि शामिल थे।